PM Modi को मारने की साजिश की धमकी, Mumbai Police ने शुरू की जांच

Edited By Rahul Rana,Updated: 28 Nov, 2024 12:04 PM

mumbai police receives threatening calls against pm modi and salman khan

मुंबई पुलिस को हाल ही में कुछ गंभीर धमकियों का सामना करना पड़ा है। पहली धमकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी है जबकि दूसरी धमकी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से संबंधित है।

नेशनल डेस्क। मुंबई पुलिस को हाल ही में कुछ गंभीर धमकियों का सामना करना पड़ा है। पहली धमकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी है जबकि दूसरी धमकी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से संबंधित है।

PM Modi को मारने की साजिश की धमकी

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम पर 27 नवंबर की रात करीब 9 बजे एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रची जा रही है। इस कॉल की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉलर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस धमकी की जांच कर रही है और इसके पीछे के तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज

कुछ दिन पहले ही मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भी एक धमकी भरा मैसेज आया था। यह मैसेज रात करीब 12 बजे मिला था। इसमें धमकी दी गई थी कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर एक गाने के संबंध में कुछ किया जाएगा। मैसेज में लिखा था कि एक महीने के भीतर गाने के लेखक को मार दिया जाएगा और उसकी हालत ऐसी होगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। धमकी में सलमान खान से यह भी कहा गया कि अगर उनके पास हिम्मत है तो वह इस शख्स को बचाने की कोशिश करें। यह सलमान को मिली पांचवीं धमकी थी।

शाहरुख खान को भी मिली थी धमकी

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की थी लेकिन बाद में यह जानकारी सामने आई कि जिस शख्स ने कॉल की थी उसका मोबाइल चोरी हो चुका था। रायपुर के फैजान खान नाम के व्यक्ति ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसने अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी और वह इस कॉल से पूरी तरह अनजान था।

अंत में बता दें कि मुंबई पुलिस इन धमकियों की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी और बॉलीवुड से जुड़ी ये धमकियां पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। मुंबई पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!