ठाकरे के बंगले ‘मातोश्री' के बाहर घुटनों तक भरा पानी, विपक्ष ने शिवसेना पर कसा तंज

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Jul, 2019 10:54 AM

mumbai rain  water filled out of thackeray bungalow

महानगर में रातभर हुई बारिश शिवसेना के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गई है क्योंकि जिस शिवसेना का मुंबई महानगरपालिका पर अधिकार है, खुद उसके प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के बाहर मंगलवार को जलजमाव देखने को मिला।

मुंबईः महानगर में रातभर हुई बारिश शिवसेना के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गई है क्योंकि जिस शिवसेना का मुंबई महानगरपालिका पर अधिकार है, खुद उसके प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के बाहर मंगलवार को जलजमाव देखने को मिला। उपनगरीय बांद्रा में कलानगर कॉलोनी में ठाकरे के बंगले ‘मातोश्री' के बाहर घुटनों तक पानी भर गया। आर्थिक रूप से देश की सबसे सम्पन्न निकाय संस्था बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में दो दशक से अधिक समय से शिवसेना सत्तारूढ़ है।

बारिश ने महानगर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रेल सेवा, सड़क और हवाई यातायात की स्थिति चरमरा गई है। इसकी वजह से निकाय संस्था के अधिकारियों और शिवसेना की आलोचना हो रही है क्योंकि बीएमसी अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि इस मॉनसून में जलजमाव नहीं होगा। कुर्ला क्षेत्र के पास अपने घर में पानी घुस जाने के बाद राकांपा नेता नवाब मलिक ने शिवसेना पर तंज कसा। एलबीएस रोड स्थित अपने घर के अंदर घुटनों तक पानी के बीच अपनी तस्वीरें साझा करते हुए राकांपा नेता ने उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय और बीएमसी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘करूं दखावला (हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया)।'' कुछ साल पूर्व निकाय चुनाव से पहले ‘करूं दखावला' शिवसेना के प्रचार का नारा था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!