मुरादनगर हादसे के बाद इन अधिकारियों पर गिरी गाज, EO-ठेकेदार समेत दर्जनभर पर गैर-इरादतन हत्या का केस

Edited By Pardeep,Updated: 03 Jan, 2021 11:21 PM

muradnagar case involving non willful murder on dozen including eo contractor

गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में हुए हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की सूचना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। वहीं...

गाजियाबादः गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में हुए हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की सूचना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। वहीं अब इस मामले में कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
PunjabKesari
हादसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, ठेकेदार अजय त्यागी, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष समेत कई अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 337, 338, 427, 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 
PunjabKesari
मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट पर छत ढह जाने से 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। घटना के शिकार लगभग सभी लोग एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि जब छत ढही, तो बारिश से बचने के लिए कई लोग इमारत के नीचे खड़े थे जिसे हाल ही में बनाया गया था। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी जयराम के रिश्तेदार या पड़ोसी थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!