मुझे मत सिखाइए जन्म से फॉलो कर रहा हूं GDP: जोशी

Edited By Anil dev,Updated: 12 Jul, 2018 10:31 AM

murli manohar joshi gdp jamshed adhia rbi

संसदीय समिति प्राक्कलन समिति ने बैंकों के बढ़ते कर्ज के मुद्दे पर ब्रीफिंग के लिए कई अधिकारियों को बुलाया। मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली प्राक्कलन समिति के समक्ष जब बढ़ते एन.पी.ए. पर जानकारी देते हुए वित्त सचिव हंसमुख अधिया ने एक रैफ्रैंस में...

नई दिल्ली: संसदीय समिति प्राक्कलन समिति ने बैंकों के बढ़ते कर्ज के मुद्दे पर ब्रीफिंग के लिए कई अधिकारियों को बुलाया। मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली प्राक्कलन समिति के समक्ष जब बढ़ते एन.पी.ए. पर जानकारी देते हुए वित्त सचिव हंसमुख अधिया ने एक रैफ्रैंस में जी.डी.पी. का जिक्र किया तो मुरली मनहोर जोशी ने उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि मेरा जन्म 5 जनवरी 1934 में और जी.डी.पी. का जन्म 4 जनवरी 1934 को हुआ था इसलिए मैं जी.डी.पी. को जन्म से फॉलो कर रहा हूं इसलिए मुझे जी.डी.पी. के बारे में मत बताइए।

30 सदस्यी समिति ने उठाए कई सवाल
वहीं इस बैठक के दौरान 30 सदस्यीय समिति के सदस्यों ने बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते एनपीए और एनपीए के कारण उत्पन होने वाले संकट पर कई सवाल उठाए । बैठक में वित्त सचिव हंसमुख आदिया और आरबीआई  के डिप्टी गवर्नर समेत वित्त मंत्रालय के कई वरिष्ठ अफसरों को बुलाया गया करीब 4  घंटे तक चली इस बैठक में समिति सदस्यों ने उन बैंकों के बोर्ड मीटिंग्स के मिनट्स और दस्तावेज मांगें जिनमें बड़े बैंक कर्ज को मंजूरी दी गई थी। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!