ऑफ द रिकॉर्डः NCERT के नए पाठ्यक्रम में शामिल होगा अयोध्या का राम मंदिर

Edited By Pardeep,Updated: 11 Aug, 2020 05:44 AM

n c e r t ayodhya s ram temple will be included in the new course of

देश की नई शिक्षा नीति को लेकर नया पाठ्यक्रम तैयार होगा। इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या का राम मंदिर पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान

नई दिल्लीः देश की नई शिक्षा नीति को लेकर नया पाठ्यक्रम तैयार होगा। इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या का राम मंदिर पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एन.सी.ई.आर.टी.) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फरवरी 2021 तक नए पाठ्यक्रम में क्या-क्या शामिल होगा, यह तय कर लिया जाएगा। इसमें राम मंदिर भी शामिल होगा। इसके बाद पाठ्य पुस्तकों को तैयार करने में करीब एक साल का समय लगेगा। 
PunjabKesari
एन.सी.ई.आर.टी. के निदेशक डा. ऋषिकेश सेनापति ने कहा कि 2005 के बाद नया पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क तैयार नहीं किया गया है। नई शिक्षा नीति के साथ ही सरकार ने नया पाठ्यक्रम बनाने के लिए कहा है। इस पर पहले से ही काम चल रहा है जिसके लिए कमेटियों का गठन होगा और कमेटियों की ओर से सुझाव दिए जाएंगे। 
PunjabKesari
इन सुझावों के अनुसार विशेषज्ञों द्वारा तैयार पाठ्यक्रम की रूपरेखा में बदलाव होंगे। शिक्षा बचाओ आंदोलन समिति के संस्थापक सहसंयोजक और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी ने कहा कि छात्र जीवन में बच्चे अच्छा आचरण करें और मर्यादित बनें।
PunjabKesari
राम जन्मभूमि विवाद को सुलझने से लेकर भूमि पूजन तक में करीब 500 साल लग गए। यह सब छात्रों को पता होना चाहिए। नई शिक्षा नीति देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। देश के लिए वह लंबे समय से ऐसी ही शिक्षा नीति की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब नए पाठ्यक्रमों के तहत तैयार होने वाली किताबों में बदलाव की जरूरत है।
PunjabKesari
नए पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों में वीर सावरकर, गोपाल कृष्ण गोखले के अलावा कई रियासतों में बंटे आजाद भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले देश के पहले उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति को किताबों के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाने पर काम किया जाना जरूरी है। नए पाठ्यक्रम पर सुझाव के लिए जब कमेटियों का गठन होगा और सुझाव मांगे जाएंगे तो हमारी तरफ से ये सुझाव एन.सी.ई.आर.टी. को दिए जाएंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!