20 जनवरी को नड्डा का भाजपा अध्यक्ष चुना जाना तय, पीएम-सीएम समेत कई मंत्री होंगे प्रस्तावक

Edited By Yaspal,Updated: 17 Jan, 2020 07:29 PM

nadda to be elected bjp president on january 20

लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए जेपी नड्डा सोमवार को दोपहर बाद पार्टी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होंगे। इस दिन चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए जेपी नड्डा सोमवार को दोपहर बाद पार्टी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होंगे। इस दिन चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
PunjabKesari
इस पद के लिए कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं होने के कारण नड्डा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी नड्डा के समर्थन में प्रस्तावक बनेंगे। दोपहर तीन बजे के बाद नड्डा को अध्यक्ष बनाने की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
PunjabKesari
नड्डा को संगठन की कमान सौंपने के लिए होने वाला आयोजन बेहद भव्य होगा। इस दौरान सभी केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों, केंद्रीय पदाधिकारियों, राज्यों के अध्यक्षों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। नड्डा के निर्वाचण की घोषणा के बाद पार्टी मुख्यालय में पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पूरा कार्यक्रम दोपहर बाद तीन बजे से पांच बजे के बीच होगा।
PunjabKesari
चुनाव की तैयारी पूरी
इस बीच चुनाव अधिकारी बनाए गए राधामोहन सिंह ने चुनाव से जुड़ी सारी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दे दिया है। इसके लिए मतदाता सूची तैयार है। चूंकि नड्डा के अलावा कोई और उम्मीदवार नहीं होगा, इसलिए चुनाव कराने की महज औपचारिकता ही पूरी की जाएगी।
PunjabKesari
पद संभालते ही बड़ी चुनौती
नड्डा की ताजपोशी ऐसे समय में की जा रही है जब सियासी दृष्टि से बेहद अहम माने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में नड्डा को पद संभालते ही दिल्ली चुनाव की पहली चुनौती से जूझना होगा। पार्टी की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब लोकसभा या विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी रहते राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का फैसला किया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!