नगालैंड सरकार ने ‘गौ महासभा' आयोजित करने की अनुमति देने से किया इनकार, शंकराचार्य का था आने का प्लान

Edited By Utsav Singh,Updated: 11 Sep, 2024 09:06 PM

nagaland government refuses permission to organize  gau mahasabha

नगालैंड सरकार ने 28 सितंबर को कोहिमा में प्रस्तावित ‘गौ महासभा' कार्यक्रम को अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा...

नेशनल डेस्क : नगालैंड सरकार ने 28 सितंबर को कोहिमा में प्रस्तावित ‘गौ महासभा' कार्यक्रम को अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा किया जाना है। ईसाई बहुल नगालैंड में अधिकांश आबादी ‘बीफ' का सेवन करती है। सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सी. एल. जॉन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने का फैसला मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

यह भी पढ़ें-प्रेमी ने प्रेमिका को दी खौफनाक मौत, हत्या कर ऑटो में डाला शव, फिर हुआ फरार

जॉन ने कहा कि मंत्रिमंडल ने नगाओं की धार्मिक और सामाजिक प्रथाओं के साथ-साथ नगा के पांरपरिक कानूनों और प्रथाओं को संविधान के अनुच्छेद 371ए के तहत दी गई सुरक्षा को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मंत्रिमंडल को राज्य में विभिन्न नागरिक समाज संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति से अवगत कराया गया। ‘गौ महासभा' के कोहिमा में आयोजन पर सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और नगा मदर्स एसोसिएशन तथा नगा स्टूडेंट्स फेडरेशन जैसे नागरिक समाज संगठनों ने आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें- नहीं थम रही रैगिंग, सीनियर्स ने जबरन कमरे में बुलाया, फिर बेल्ट-लात-घूसों से पीटा, हुआ गिरफ्तार

जॉन ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी।'' उन्होंने कहा कि सरकार का यह भी मानना ​​है कि आयोजकों के लिए यह बेहतर होगा कि वे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नगालैंड न आएं। नगा मदर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष विलानुओ योमे ने ‘पीटीआई -भाषा' से कहा, ‘‘बीफ अनादि काल से नगा व्यंजनों का हिस्सा रहा है।'' भाजपा की प्रदेश इकाई ने भी प्रस्तावित कार्यक्रम की आलोचना की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बेंजामिन येप्थोमी ने एक बयान में कहा, ‘‘इसका नगालैंड भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। नगालैंड के सामाजिक-धार्मिक और सांस्कृतिक ताने-बाने के संदर्भ में इस मुद्दे का समाधान करना ज़रूरी है।'' 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!