पीएम मोदी ने की जम्मू-कश्मीर के लोगों की तारीफ, बोले- DDC चुनाव में दिखी लोकतंत्र की ताकत

Edited By vasudha,Updated: 26 Dec, 2020 01:22 PM

narendra modi ddc election jammu kashmir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। यहां के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है।  मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज देने...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। यहां के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है।  मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज देने के लिए योजना की शुरुआत करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्ये बातें कुछ इस प्रकार हैं:-

 

अटल जी का जम्मू से एक विशेष स्नेह था

  • आज मुझे जम्मू कश्मीर के दो लाभार्थियों से आयुष्मान भारत योजना के बारे में अनुभव जानने का मौका मिला।
  • जिनके लिए हम कार्य करते हैं, उनसे जब संतोष के शब्द मिलते हैं, वो शब्द मेरे लिए आशीर्वाद बन जाते हैं।
  • अटल जी का जम्मू कश्मीर से एक विशेष स्नेह था। अटल जी इनसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की बात को लेकर हम सबको आगे के काम के लिए दिशा-निर्देश देते रहे हैं।
  • मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं।

 

पीएम मोदी ने किया DDC चुनाव का जिक्र 

  • District Development Council के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है।
  • जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद नजर आई, उमंग नजर आई।
  • जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा।
  • जम्मू-कश्मीर में इन चुनावों ने ये भी दिखाया कि हमारे देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है।
  • लेकिन, एक पक्ष और भी है, जिसकी तरफ मैं देश का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं।
  • पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!