डबल इंजन की सरकार बंगाल में लाएगी विकास, दो मई को ममता दीदी का खेल हो जाएगा खत्म: पीएम मोदी

Edited By vasudha,Updated: 18 Mar, 2021 02:16 PM

narendra modi election campaign

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल में चुनावी मोर्चा संभालेंगे। वह बंगाल के पुरुलिया और असम के करीमगंज जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद दोनों राज्यों में उनकी पहली रैली है।अपने संबोधन से एक दिन...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जंगलमहल की पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला है।  पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि वामपंथी और टीएमसी सरकार ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए। प्रधानमंत्री ने बंगाल  की मुख्यमंत्री ममता पर हमला जारी रखते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आपकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा।

PunjabKesari

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें इस प्रकार:-

  • ये धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की भी साक्षी रही है। यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत है।
  • कहते हैं कि जब मां सीता को प्यास लगी थी, तो राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी।
  • आज पुरुलिया में पानी का संकट बहुत बड़ी समस्या है। यहां के किसानों, आदिवासी-वनवासी भाई-बहनों को इतना पानी भी नहीं मिलता कि वो सही से खेती कर सकें।
  • यहां की महिलाओं को पीने के पानी की व्यवस्था के लिए बहुत दूर जाना होता है।
  • इन लोगों ने पुरुलिया को सबसे पिछड़ा क्षेत्र बना दिया


पुरुलिया को लेकर ममता सरकार पर लगाए आरोप 

  • TMC सरकार सिर्फ अपने खेल में लगी है।
  • इन लोगों ने पुरुलिया को दिया - जल संकट।
  • इन लोगों ने पुरुलिया को दिया - पलायन।
  • इन लोगों ने पुरुलिया के गरीबों को दिया - भेदभाव भरा शासन।
  • इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान बनाई है देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में।

PunjabKesari


 दीदी ने की तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति: मोदी 

  • सत्तारूढ़ टीएमसी ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को कभी अपना नहीं माना और ये वर्ग राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के ‘तोलाबाजी' (वसूली) से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। 
  •  घुसपैठ का केवल एक और सबसे अहम कारण दीदी की सरकार की तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति है।
  • दो मई को बनर्जी का ‘‘खेल खत्म'' हो जाएगा और विकास शुरू हो जाएगा। 
  • बंगाल के लोगों की याददाश्त तेज है। बंगाल को याद है कि किसने सेना पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया था और पुलवामा हमले तथा बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान आपने किसका पक्ष लिया था।
  • टीएमसी ने बंगाल में माओवादियों की एक नयी नस्ल तैयार की जिसने जनता का पैसा लूटा, वो पैसा जो गरीब लोगों के लिए था। 
  • दीदी की सरकार ने माओवादी हिंसा को संरक्षण दिया।
     

PunjabKesari

भाजपा के सुशासन का एजेंडा लोगों को पसंद आ रहा: पीएम मोदी 
 इसके बाद मोदी असम के करीमगंज जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद दोनों राज्यों में उनकी पहली रैली है।अपने संबोधन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता के मन में परिवर्तन की इच्छा जागृत हुई है और भाजपा का सुशासन का एजेंडा लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि कल 18 मार्च को मुझे पश्चिम बंगाल में अपने भाइयों और बहनों के बीच उपस्थित होने का अवसर मिलेगा। मैं पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। पूरे पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा जागृत हुई है। भाजपा के सुशासन का एजेंडा लोगों को पसंद आ रहा है।  उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कल 18 मार्च को मैं असम में रहूंगा। करीमगंज में रैली के दौरान असम जैसे महान राज्य के लोगों के बीच उपस्थित रहने को लेकर उत्सुक हूं।

बंगाल में आठ चरणों में मतदान
पिछले पांच साल में असम की जनता ने विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन देखा है। विकास के एजेंडे को जारी रखने के लिए राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को जनता का आशीर्वाद चाहिए। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत आठ चरणों में मतदान होना है जबकि असम में यह तीन चरणों में संपन्न होगा। भाजपा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए संघर्षरत है, वहीं असम में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने की कोशिशों में है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!