जय श्रीराम कहने वालों को दीदी भेज रहीं जेल: मोदी

Edited By Anil dev,Updated: 06 May, 2019 04:09 PM

narendra modi mamta banerjee bengal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चक्रवाती तूफान फनी पर राजनीति कर रही हैं। मोदी ने कहा स्पीडब्रेकर दीदी (ममता बनर्जी) फनी चक्रवाती तूफान पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है।

तामलुक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चक्रवाती तूफान फनी पर राजनीति कर रही हैं। मोदी ने कहा स्पीडब्रेकर दीदी (ममता बनर्जी) फनी चक्रवाती तूफान पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है। मैंने चक्रवाती तूफान के संबंध में ममता दीदी से दो बार बात करने की कोशिश की लेकिन उनमें इतनी अकड़ है कि उन्होंने मुझसे बात करने से इन्कार कर दिया, मैंने फिर से प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन पर बात करने से इन्कार कर दिया। प्रधानमंत्री ने राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले में यहां एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बनर्जी बंगाल के लोगों के लिए बहुत कम चिंतित है।

PunjabKesari

मोदी ने कहा दीदी की इस राजनीति के बावजूद मैं राज्य की जनता को फिर से विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार पूरी ताकत के साथ राज्य के लोगों के साथ खड़ी है और राज्य सरकार को हर तरह से अपना समर्थन दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा इस मुश्किल के समय में हम राज्य के लोगों के साथ खड़े है और मेरी उन लोगों के साथ सहानुभूति है जिन्होंने इस चक्रवाती तूफान में अपने निकटतम लोगों को खोया है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत उन लोगों के बारे में बात करते हुए की जो चक्रवात फनी से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा ममता दीदी इन दिनों इतनी निराश हैं कि वह भगवान के बारे में बात करना या सुनना भी नहीं चाहती हैं और स्थिति यह है कि दीदी उन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही हैं जो जय श्री राम जप रहे हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में तृणमूल तोलाबाजी कर का भुगतान करना पड़ता है। कोई भी इस कर को बदलने की हिम्मत नहीं कर रहा है और इस कर को केवल तृणमूल ने ही प्रोत्साहित किया है। लेकिन अब बंगाल में यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, च्च्हाल ही में पाकिस्तान प्रायोजित मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। जो भारत के लिए आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ी जीत है। हालांकि यह देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन दीदी इस पर टिप्पणी करने में असफल रही। उन्होंने कहा आपने वंशवाद, वामपंथी और लोगों को दबाने वाली सरकार को मौका दिया है। अब एक ऐसी पार्टी को मौका दीजिए जो विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करती है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!