देश में फिर बेकाबू कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 18 हजार से ज्यादा नए मामले, 108 की मौत

Edited By Anil dev,Updated: 06 Mar, 2021 11:18 AM

national news corona virus discharges vaccination

देश में एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में कोविड-19 के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हुई, संक्रमण से 108 और लोगों की मौत से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर...

नेशनल डेस्क: देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक फिर से आयी तेजी के बीच सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लगातार तीन दिनों तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई लेकिन कल यह 113 दर्ज की गई और पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 108 लोगों की मौत हुई है। इस अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 3985 बढ़ गये हैं। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 94 लाख 97 हजार 704 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। देश में इस समय कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण चल रहा है, जिसमें अभी तक 1,94,97,704 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,327 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 92 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 14,234 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ आठ लाख 54 हजार 128 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 3985 बढ़ने से 1.80 लाख से अधिक हो गये हैं। इसी अवधि में 108 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 656 हो गयी है।

PunjabKesari

देश में रिकवरी दर घटकर 96.98 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.61 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 3696 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 90,055 हो गयी है। राज्य में 6467 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.55 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 53 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,393 हो गया है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!