दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में थोड़ी साफ हुई हवा, कुछ इलाकों में अब भी सांस लेना मुश्किल

Edited By Anil dev,Updated: 17 Nov, 2020 02:02 PM

national news delhi air rain pollution air quality

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में आ गया। इससे पहले बारिश और तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई। कुछ इलाकों में अब भी सांस लेना मुश्किल है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में आ गया। इससे पहले बारिश और तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई। कुछ इलाकों में अब भी सांस लेना मुश्किल है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। 

PunjabKesari

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मोबाइल ऐप समीर के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 168 दर्ज किया गया है जो मध्यम श्रेणी में आता है। यह सोमवार के 221 के मुकाबले बेहतर है जो खराब श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाले पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सफर ने कहा है कि यह सुधार कुछ समय के लिये हैं और बृहस्पतिवार को यह दोबारा खराब श्रेणी में पहुंच जायेगा। 

PunjabKesari

राजधानी में रविवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 435 जबकि शनिवार को 414 दर्ज किया गया था । शून्य से 50 के बीच वायु गुणसवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है। सफर के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!