पुलिस के सामने तौसिफ का चौंकाने वाला खुलासा, 2 महीने पहले रची थी निकिता की हत्या की साजिश

Edited By Anil dev,Updated: 29 Oct, 2020 10:38 AM

national news haryana faridabad tausif nikita tomar sit

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ शहर की छात्रा निकिता तोमर की हत्या के आरोपी तौसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए। वहीं आरोपी तौसिफ ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया...

नेशनल डेस्क: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ शहर की छात्रा निकिता तोमर की हत्या के आरोपी तौसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए। वहीं आरोपी तौसिफ ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। तौसिफ ने बताया कि निकिता ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया था। इसी वजह से उसने दो महीने पहले निकिता की हत्या करने का फैसला किया था। तौसिफ ने फैसला किया था कि यदि वह मेरी नहीं हो सकती तो मैं उसे किसी और की नहीं होने दूंगा। आरोपी तौसिफ ने पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में बताया है कि वह सन् 2018 में निकिता को शादी की नीयत अपहरण कर ले गया था। उस वक्त भी निकिता ने उससे शादी नहीं की थी। परिजनों द्वारा मामला दर्ज करवाए जाने की वजह से वह उससे शादी नहीं कर पाया था। बाद में आरोपी के परिजनों द्वारा माफी मांगने पर यह मामला खत्म हो गया था। इसके बावजूद आरोपी उससे शादी करना चाहता था। आरोपी को डर था कि अगर नितिका ने किसी और जगह शादी कर ली तो वह कैसे रहेगा। 

निकिता तोमर हत्याकांड: एसआईटी ने जांच शुरू की
 निकिता तोमर हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) बुधवार सुबह पीड़िता के घर पहुंची और उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। निकिता हत्याकांड को लेकर मंगलवार को वल्लभगढ़ में हुए प्रदर्शन के बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर नीत सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था। इस बीच, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बुधवार को निकिता के परिजनों से मिलने सेक्टर-23 स्थित उनके घर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, फरीदाबाद की बेटी निकिता की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।  उल्लेखनीय है कि अग्रवाल कॉलेज की छात्रा निकिता की बीते सोमवार एक युवक ने हत्या कर दी थी। इसबीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की मांग को लेकर बुधवार को बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!