ओवैसी बोले- ना योगी से डरेंगे, ना चाय वाले से, इस मुल्क पर सबका बराबर हक

Edited By Anil dev,Updated: 28 Nov, 2020 01:38 PM

national news hyderabad asaduddin owaisi ghmc election narendra modi

ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चरम पर है। इसी के चलते हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर...

नेशनल डेस्कः ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चरम पर है। इसी के चलते हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ना योगी से डरेंगे, ना चाय वाले से इस मुल्क पर सबका बराबर हक है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यहां पर सबको बोलने का अपनी बात रखने का अधिकार है। 

PunjabKesari
 

इससे पहले भी ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चुनौती है कि वो चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाकर आजमा लें और देखें कि बीजेपी इस शहर में कितनी सीटें जीतती है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “आप नरेंद्र मोदी को पुराने शहर में ले आइए और चुनाव प्रचार कीजिए। हम देखते हैं कि क्या होता है? यहां उनकी बैठकें और रैलियां आयोजित करवा लें हम देखेंगे कि आप कितनी सीटें जीतते हैं?" ओवैसी ने आगे कहा, "ये नगरपालिका चुनाव है, फिर भी वे विकास के बारे में बात नहीं करेंगे। हैदराबाद एक विकसित शहर बन गया है, कई MNCs यहां स्थापित किए गए हैं, लेकिन भाजपा हैदराबाद के ब्रांड नाम को नीचे लाकर इसे नष्ट करना चाहती है।"

PunjabKesari

हैदराबाद से चार बार सांसद ओवैसी द्वारा प्रधानमंत्री को तब चुनौती दी गई है जब बीजेपी ने वहां चुनाव जीतने के लिए अपने धुरंधरों को उतारने का फैसला किया है। इसके अलावा बीजेपी वोटरों के ध्रुवीकरण के लिए भी काम कर रही है। उसके नेता ग्रेटर हैदराबाद के पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात कर रहे हैं। बता दें कि तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय ने पिछले दिनों पुराने हैदराबाद शहर में विदेशी बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और रोहिंग्या घुसपैठियों के होने की बात कहते हुए कहा था कि उसकी सत्ता आने पर शहर में सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी और विदेशी घुसपैठियों के खदेड़ दिया जाएगा। बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने सांसद ओवैसी को मॉडर्न जिन्ना बताते हुए कहा था कि उनकी पार्टी हैदराबाद में हजारों विदेशी घुसपैठियों को सुरक्षा देती है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!