ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव में बीजेपी के ऐतिहासिक प्रदर्शन ने राज्य की मुख्य पार्टी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति यानि कि TRS और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को चौंका दिया है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 150 सीटें हैं। इस बार के चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है जिसके चलते कोई भी पार्टी अपने दम पर मेयर बनाने में सक्षम नहीं है।
नेशनल डेस्क: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव में बीजेपी के ऐतिहासिक प्रदर्शन ने राज्य की मुख्य पार्टी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति यानि कि TRS और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को चौंका दिया है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 150 सीटें हैं। इस बार के चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है जिसके चलते कोई भी पार्टी अपने दम पर मेयर बनाने में सक्षम नहीं है। मेयर बनाने के लिए अब किसी दो पार्टी को एक साथ आना ही होगा। यह सभी को मालूम है कि TRS और AIMIM साथ आएंगे और मेयर भी इन्हीं दो पार्टी में से किसी एक बनेगा। लेकिन इस चुनाव में सबसे बड़ी उपलब्धि बीजेपी की रही। शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस स्पेशल रिपोर्ट में देखते हैं वो 5 तरीके जिससे भाजपा ने असदुद्दीन ओवैसी की पतंग काटी।
युवराज सिंह के पिता योगराज ने हिंदुओं को लेकर दिया विवादित बयान, गिरफ्तारी की उठी मांग
NEXT STORY