देश में टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, अब तक 2.3 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन

Edited By Anil dev,Updated: 09 Mar, 2021 05:00 PM

national news punjab kesari corona virus hcw vaccination

देश में आठ मार्च को कोरोना वारयस रोधी टीके की 20 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जो अब तक दी गईं खुराक की सर्वाधिक दैनिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अब तक टीके की 2.3 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

नेशनल डेस्क: देश में आठ मार्च को कोरोना वारयस रोधी टीके की 20 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जो अब तक दी गईं खुराक की सर्वाधिक दैनिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अब तक टीके की 2.3 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 52वें दिन (आठ मार्च को) 20,19,723 खुराक दी गईं। इनमें से 28,884 सत्रों में 17,15,380 लाभार्थियों को पहली और स्वास्थ्यसेवा कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को टीके की 3,04,343 दूसरी खुराक दी गईं। 17,15,380 लाभार्थियों में 60 वर्ष से अधिक आयु के 12,22,351 लोगों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 45 से 60 साल तक की आयु के 2,21,148 लोगों को टीका लगाया गया। 

मंत्रालय ने कहा, भारत ने 16 जनवरी से देशभर में शुरू हुई कोविड-19 टीकाकरण मुहिम के जरिए अहम उपलब्धि हासिल की है। पिछले 24 घंटे में टीकों की 20 लाख से अधिक खुराक दी गईं। मंगलवार सुबह सात बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, 4,05,517 सत्रों में टीके की कुल 2,30,08,733 खुराक दी गईं। टीका लगवाने वालों में 70,75,010 एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 37,39,478 एचसीडब्ल्यू(दूसरी खुराक), 67,92,319 एफएलडब्ल्यू (पहली खुराक) और 3,25,972 एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक), किसी अन्य बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक आयु के 701,809 लोग (पहली खुराक) और 60 वर्ष से अधिक आयु के 43,74,145 लाभार्थी शामिल हैं। 

इस बीच, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के 84.04 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों में सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 15,388 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 8,744 नए दैनिक मामले, केरल में 1,412 और पंजाब में 1,229 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा, आठ राज्यों- दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब और मध्य प्रदेश में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 1,87,462 लोगों का अभी उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 1.67 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया, जबकि महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!