कोवैक्सीन को 'पानी' बताने पर छलका भारत बायोटेक के चीफ का दर्द

Edited By Anil dev,Updated: 05 Jan, 2021 12:22 PM

national news punjab kesari corona virus vaccine adar poonawala krishna illa

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ दो वैक्सीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की मंजूरी मिलने के बाद सियासत जोरों पर है। कोई इसके प्रभाव पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है तो कोई इसे बैकअप वैक्सीन बता रहा है। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार...

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ दो वैक्सीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की मंजूरी मिलने के बाद सियासत जोरों पर है। कोई इसके प्रभाव पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है तो कोई इसे बैकअप वैक्सीन बता रहा है। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला की ओर से अप्रत्यक्ष तौर पर कोवैक्सीन को पानी बताए जाने पर भारत बायोटेक के चीफ कृष्णा इल्ला का दर्द छलका है। पूनावाला का नाम लिए बिना कृष्णा इल्ला ने कहा,  कुछ कंपनियों ने हमारे टीके को पानी की तरह बताया है। मैं इससे इनकार करना चाहता हूं। हम वैज्ञानिक हैं। हमारे ट्रायल पर कोई सवाल न उठाए।

PunjabKesari


200 प्रतिशत किए गए ईमानदारी के साथ क्लीनिकल ट्रायल 
अध्यक्ष कृष्णा इल्ला ने कहा 200 प्रतिशत ईमानदारी के साथ क्लीनिकल ट्रायल किए गए फिर भी आलोचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त डाटा का पहले ही खुलासा कर दिया गया है और लोगों के लिए यह ऑनलाइन मौजूद है। उन्होंने सुझाव दिए कि टीके को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि यह एक भारतीय कंपनी का उत्पाद है। उन्होंने कहा कि कोवैक्सीन मेडिकल जरूरतों को पूरा करता है और इसने शानदार सुरक्षा डाटा सृजित किया है और इसकी रोग प्रतिरोधी क्षमता ठोस है। इल्ला ने कहा कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण की प्रभाविता संबंधी डाटा मार्च तक उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा, हम 200 फीसदी ईमानदारी से क्लीनिकल परीक्षण करते हैं और फिर भी हमारी आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक का टीका फाइजर के टीके से कमतर नहीं है। इल्ला ने कहा कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण तक की प्रभावकारिता के आंकड़ें मार्च के अंत तक उपलब्ध हो जाएंगे। अभी तीसरे चरण की प्रभावकारिता के बारे में कोई विश्लेषण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों को निशाना बनाया जा रहा है उन्हें घटिया बताया जा रहा है। 

PunjabKesari


भारतीय कंपनियों पर निशाना साधना सही नहीं है
उन्होंने कहा, सुरक्षा और प्रभाव के संदर्भ में किसी भी क्लीनिकल परीक्षण को फास्ट ट्रैक नहीं किया गया। नियामक की मंजूरी लेने में फास्ट ट्रैक किया गया है जिसमें एक चरण से दूसरे चरण तक जाने में सामान्य तौर पर ज्यादा समय लगता है। भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा इल्ला ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी कंपनी का सुरक्षित और प्रभावी टीके के उत्पादन करने का एक रिकार्ड है और वह सभी आंकड़ों को लेकर पारदर्शी है। उन्होंने कहा, हम न केवल भारत में क्लीनिकल परीक्षण कर रहे हैं। हमने ब्रिटेन सहित 12 से अधिक देशों में क्लीनिकल परीक्षण किये हैं। उन्होंने कहा कई लोग सिर्फ भारतीय कंपनियों पर निशाना साधने के लिए अलग तरह से बातें कर रहे हैं। यह हमारे लिए सही नहीं है।

PunjabKesari

यह कहना गलत है कि भारत बायोटेक का डाटा पारदर्शी
उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि भारत बायोटेक का डाटा पारदर्शी नहीं है और उन्होंने कंपनी के प्रकाशनों की संख्या गिनाई। उन्होंने कहा कि आपातकालीन उपयोग की मंजूरी भारत सरकार के 2019 के नियमों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक ने सबसे पहले जीका वायरस का पता लगाया और जीका तथा चिकनगुनिया के टीकों के लिए वैश्विक पेटेंट दायर करने वाली यह पहली कंपनी है। भारत बायोटेक के टीके को मंजूरी बैकअप के तौर पर केवल आपातकालीन स्थिति के लिए दी गई है और इन दावों को खारिज कर दिया कि टीका की पूरी प्रक्रिया को फास्ट ट्रैक किया गया। उन्होंने कहा, अगर मामलों में बढ़ोतरी हो रही है तो हमें टीके के बड़े डोज की जरूरत होगी और तब हम भारत बायोटेक के टीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत बायोटेक का टीका बैक-अप के लिए है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!