CORONA LOCKDOWN LIVE:भारत में कोरोना हो रहा अब पस्त और जानिए अपने राज्य का हाल

Edited By Anil dev,Updated: 19 Jun, 2021 11:17 AM

national news punjab kesari corona virus vaccine maharashtra

भारत में अब कोरोना दम तोड़ता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा 1,647 मरीजों को इसके संक्रमण से जान गवानी पड़ी। इस बीच शुक्रवार को 33 लाख 85 लोगों को कोरोना के टीके लगाये...

नेशनल डेस्क: भारत में अब कोरोना दम तोड़ता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा 1,647 मरीजों को इसके संक्रमण से जान गवानी पड़ी। इस बीच शुक्रवार को 33 लाख 85 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 27 करोड़ 23 लाख 88 हजार 783 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,753 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,98,23,546 हो गया। इस दौरान 97 हजार 743 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 86 लाख 88 हजार 390 हो गई हैं। वहीं हम आपके लिए कोरोना से जुड़ी देशभर की अपडेट लेकर आए है। कोरोना लॉकडाउन से संबधित अपडेट जानकारी के लिए punjabkesari. in से जुड़े रहे।    


महाराष्ट्र में 9798 नये मामले , 198 और मरीजों की मौत 
 महाराष्ट्र में 9798 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं 198 मरीज महामारी से जिंदगी की जंग हार गये। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59 लाख 54 हजार 508 हो गया जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 16 हजार 674 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान 14,347 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिसे मिलाकर अब तक यहां 56 लाख 99 हजार 983 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं । राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 95.73 प्रतिशत तथा मृत्युदर 1.96 फीसदी हो गयी है। महाराष्ट्र में अभी एक लाख 34 हजार 747 सक्रिय मामले हैं। 

पंजाब में कोविड-19 के 626 नए मामले सामने आए 
 पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के 626 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,91,168 हो गयी। वहीं, 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 15,771 हो गयी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जालंधर में 70, लुधियाना में 67 और बठिंडा में 63 नए मामले सामने आए। पंजाब में इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 8,829 हो गई। राज्य में संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत है जबकि 1,229 और मरीज ठीक हुए। इस बीच, चंडीगढ़ में कोरोना के 39 नए मामलों के सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,358 हो गयी। वहीं, दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 804 हो गयी।

कर्नाटक में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 1.51 लाख 
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामले घट कर 1.37 लाख के करीब पहुंच गये हैं। यह संख्या हालांकि अब भी पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में शुक्रवार को 5,783 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27.96 लाख से अधिक हो गयी है। कोरोना के सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक का पूरे देश में पहला स्थान है जबकि महाराष्ट्र का दूसरा स्थान है। संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 27,96,121 हो गयी है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नये मामले, नौ और लोगों की मौत 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी । चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी । चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में जयपुर में 25, अलवर में 16, हनुमानगढ में 12, सीकर में 11, जोधपुर में 10 नये मामले शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के पांच जिलों बांसवाडा, बांरा, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी में शुक्रवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!