ये कैसा चुनावी स्टंट: AAP नेता पहले नाले में कूदे, फिर 'नायक' के अनिल कपूर की तरह दूध से नहाया, वीडियो हुआ वायरल
Edited By Anil dev, Updated: 23 Mar, 2022 12:50 PM

यह तो हम सब जानते है कि चुनाव आखिरकार कोई भी हो, नेता लोग अलग-अलग वादों से लोगों का दिल लुभाने की कोशिश करते है।
नई दिल्ली: यह तो हम सब जानते है कि चुनाव आखिरकार कोई भी हो, नेता लोग अलग-अलग वादों से लोगों का दिल लुभाने की कोशिश करते है। लेकिन कभी आपने सुना है कि कोई नेता प्रचार के दौरान खुद नाले में कुदकर सफाई करने लगा हो। पर अब ऐसा भी होने लगा है। "आप" के पार्षद हसीब उल हसन उस वक्त सफाई कर्मी बन गए जब वह शास्त्री पार्क इलाके के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वहां एक नाला देखा जिसमें से बदबू आ रही थी। उल हसन ने सफाई कर्मचारी को बुलाने की बजाए खुद नाले में कुदकर उसकी सफाई करने का फैसला कर लिया। बस फिर क्या था पार्षद ने कमर पर रस्सी डाली और कूद गए नाले में और खुद नाला साफ करने लगे।
नाले की सफाई करने के बाद जब वह बाहर आए तो गंदगी से लथपथ थे। जिसके बाद शुरू हुआ उनका अनिल कपूर स्टाइल शाही स्नान। लोगों ने हसन को दूध से नहलवाया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।विपक्षी दलों ने इसे एक सियासी ड्रामा करार दिया वही उल हसन ने कहा कि बीजेपी ने इस इलाके में सफाई को लेकर कुछ नहीं किया इसलिए उन्हें खुद ही यह काम करना पड़ा। वही बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि एम.सी.डी अपना काम बखूबी कर रही है। यह सब सियासी चालें है। गौरतलब है कि दिल्ली में एम.सी.डी चुनाव करीब है तो लोग उनके इस कदम को चुनाव से जोड़कर देख रहे है।