Coronavirus Cases: देश में 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, 3 हफ्तों में सबसे ज्यादा

Edited By Anil dev,Updated: 28 Jul, 2021 12:55 PM

national news punjab kesari delhi corona virus vaccine patient

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख के करीब पहुंच गई, वहीं इस दौरान 43 हजार से अधिक नये मामले सामने आए है। कोरोना के 3 हफ्तों में यह सबसे ज्यादा केस है।

नेशनल डेस्क: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख के करीब पहुंच गई, वहीं इस दौरान 43 हजार से अधिक नये मामले सामने आए है। कोरोना के 3 हफ्तों में यह सबसे ज्यादा केस है। देश में इस बीच कोरोना वायरस के 43,654 नये मामले सामने आये हैं और 640 लोगों की इस महमारी से मौत हुई है। इस बीच मंगलवार को 40 लाख 02 हजार 350 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 44 करोड़ 61 लाख 56 हजार 659 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 43,654 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 84 हजार 605 हो गया है। इस दौरान 41 हजार 678 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,06,63147 हो गयी है। सक्रिय मामले 1336 घटकर तीन लाख 99 हजार 436 हो गये हैं। इसी अवधि में 640 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 22 हजार 022 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6641 घटकर 85447 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 12645 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6058751 हो गयी है जबकि 245 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131859 हो गया है। 

PunjabKesari

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 8558 बढ़कर 145876 हो गये हैं तथा 13415 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3143043 हो गयी है जबकि 156 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16326 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 570 कम होकर 22510 रह गए हैं। वहीं 32 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36437 हो गया है। राज्य में अब तक 2838717 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 574 घटकर 22188 रह गयी है तथा 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33966 हो गयी है। वहीं 2495895 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। 

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 20965 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1923675 हो गयी है जबकि 13292 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 186 घटकर 11380 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18095 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1495483 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 9237 हो गये हैं, जबकि अब तक 3791 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 629408 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 128 घटकर 2390 हो गये हैं। वहीं 985578 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13519 है। पंजाब में सक्रिय मामले 54 घटकर 583 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 582018 हो गयी है जबकि 16281 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 27 घटकर 285 रह गये हैं तथा अब तक 10076 लोगों की मौत हुई है, वहीं 814413 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!