Coronavirus in India: संक्रमण के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 8,318 नए केस, 465 की मौत

Edited By Anil dev,Updated: 27 Nov, 2021 01:20 PM

national news punjab kesari delhi corona virus vaccine patient recovery rate

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की स्थिति में कुछ सुधार आया है। इस दौरान संक्रमित के मुकाबले स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों में कमी देखी गयी है। देश में शुक्रवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 8318 नए मामले दर्ज करने...

नेशनल डेस्क: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की स्थिति में कुछ सुधार आया है। इस दौरान संक्रमित के मुकाबले स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों में कमी देखी गयी है। देश में शुक्रवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 8318 नए मामले दर्ज करने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 63 हजार 749 हो गई है। इस दौरान 10967 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 88 हजार 797 हो गयी है और सक्रिय मामले घटकर 107019 रह गए। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 73 लाख 58 हजार 17 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 121 करोड़ छह लाख 58 हजार 262 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 10967 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 88 हजार 797 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामलों में 3114 कमी देखी गया और कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 107019 रह गयी है। इस अविधि में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 465 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 67 हजार 933 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 फीसदी, रिकवरी दर 98.34 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है। देश में केरल सक्रिय मामलों में अभी तक सबसे आगे है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या में 2343 की कमी आने के बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 50109 रह गयी है। राज्य में 6632 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5035384 हो गयी है। इसी अवधि में 388 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 39125 हो गयी है। केरल में पिछले 24 घंटे में जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या भी सबसे ऊपर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले में 699 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 12153 रह गयी है जबकि 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 140891 हो गया है। वहीं 665 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या घटकर 6480061 रह गयी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!