24 किलोमीटर उल्टी दौड़ी पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप

Edited By Anil dev,Updated: 19 Mar, 2021 12:43 PM

national news punjab kesari delhi train purnagiri janshatabdi express

दिल्ली से यात्रियों को लेकर टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस गंतव्य तक पहुंचने से पहले गाय से टकराने के बाद उल्टी दौड़ पड़ी। इस मामले में लोको पायलट समेत तीन रेल कर्मियों को निलंबित किया गया है। करीब 24 किमी उल्टी दौड़ी ट्रेन को खटीमा से...

नेशनल डेस्क: दिल्ली से यात्रियों को लेकर टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस गंतव्य तक पहुंचने से पहले गाय से टकराने के बाद उल्टी दौड़ पड़ी। इस मामले में लोको पायलट समेत तीन रेल कर्मियों को निलंबित किया गया है। करीब 24 किमी उल्टी दौड़ी ट्रेन को खटीमा से पहले लालकोठी के पास किसी तरह रोका गया। इस दौरान यात्रियों की जान हलक में आ गई थी। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर टनकपुर जा रही थी। टनकपुर स्टेशन से पहले होम सिग्नल के पास एक गाय ट्रेन के नीचे आ गई। इससे ट्रेन कुछ पल के लिए रुकी और इंजन का प्रेशर पाइप फटा गया। 

पाइप फटने के बाद उल्टी दौडऩे लगी ट्रेन 
उन्होंने बताया कि पाइप फटने के बाद ट्रेन उल्टी दौडऩे लगी और लोको पायलट की तमाम कोशिश के बावजूद ट्रेन नहीं रुकी। सिंह ने बताया कि लोको पायलट ने फौरन इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी। खबर सुनकर आनन-फानन में टनकपुर से खटीमा के बीच की सभी रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया। इस बीच ट्रेन सात किलोमीटर का सफर करके बनबसा पहुंची, जहां पटरी पर पत्थर डालकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। 

ट्रेन में सवार थे 60 यात्री
सिंह ने बताया इसके बाद चकरपुर खटीमा के बीच गेट संख्या 35 सीवर लाइन पर मिट्टी और बजरी डालकर ट्रेन को रोका गया। ट्रेन में 60 यात्री सवार थे और वे सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के प्रबंधक आशुतोष पंत ने बुधवार देर रात जन शताब्दी के लोको पायलट मुबारक अंसारी, असिस्टेंट लोको पायलट जितेन्द्र कुमार तथा गार्ड को निलंबित कर दिया है। दुर्घटना की जांच के लिए तीन अधिकारियों की समिति गठित की गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!