Edited By Anil dev,Updated: 06 Jul, 2022 12:00 PM

उत्तराखंड के सुनपहर गांव में एक बच्चे को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की मदद से एक मगरमच्छ को पकड़ा। मगरमच्छ द्वारा बच्चे को खाने की आशंका के चलते आनन-फानन में उसका एक्सरे कराया गया, लेकिन उसमें मगरमच्छ का...
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के सुनपहर गांव में एक बच्चे को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की मदद से एक मगरमच्छ को पकड़ा। मगरमच्छ द्वारा बच्चे को खाने की आशंका के चलते आनन-फानन में उसका एक्सरे कराया गया, लेकिन उसमें मगरमच्छ का पेट खाली मिला और बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया।
उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पीड़ित परिजनों से वार्ता कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों के मुताबिक खटीमा में यू.पी. बॉर्डर से लगे सुनपहर गांव में 13 वर्षीय वीर सिंह देवहा नदी से भैंस को पार करा रहा था। बताया जा रहा है कि तभी मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच लिया। मासूम बच्चे को मगरमच्छ द्वारा निवाला बनाए जाने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर कई मगरमच्छ हो सकते हैं।