गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को बृहस्पतिवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया है वहीं किसान नेता राकेश टिकैत अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि वह आत्महत्या कर लेंगे लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। वहीं बीतें दिनों बवाल के बाद राकेश टिकैत की ओर से ऐलान किया गया था
नेशनल डेस्क: गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को बृहस्पतिवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया है वहीं किसान नेता राकेश टिकैत अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि वह आत्महत्या कर लेंगे लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। वहीं बीतें दिनों बवाल के बाद राकेश टिकैत की ओर से ऐलान किया गया था कि वो अनशन की शुरुआत कर रहे हैं और जबतक उनके गांव से ही पानी नहीं आएगा तो वो पानी नहीं पिएंगे जिसके बाद नेता राकेश टिकैत के लिए उनके गांव से पानी और म_ा आया है। किसानों का कहना है कि हम पूरे गाजियाबाद को ही पानी से भर देंगे।
सिसोदिया गाजीपुर बॉडर्र, जैन और चड्ढा सिंघु बॉडर्र जाएंगे
वहीं राकेश टिकैत धरने पर अडऩे के बाद उन्हें अब राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में किसानों का आना जारी है। हजारों की संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं। इस सिलसिले में आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए गाजीपुर बॉडर्र जाएंगे।, जबकि सत्येंद्र जैन तथा राघव चड्ढ़ा सिंघु बॉडर्र जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने आज यह जानकारी दी।
गाजीपुर सीमा पर स्थिति हो गई थी तनावपूर्ण
गाजीपुर सीमा पर गुरुवार देर रात स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। गाजियाबाद प्रशासन द्वारा इलाके में और उसके आसपास निषेधाज्ञा लागू किए जाने के बाद दंगों को रोकने के लिए सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। किसान नेताओं ने प्रशासन पर जरूरी नागरिक सुविधाओं रोकने तथा बिजली और जलापूर्ति बंद करने का आरोप लगाया है। आप ने कहा, उपमुख्यमंत्री प्रदर्शन स्थल पर पानी और शौचालय की व्यवस्था का भी निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा किसानों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षा करने के लिए सिंघु बॉडर्र जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीनों से अधिक समय से सिंघु बॉडर्र किसानों के विरोध- प्रदर्शन को केन्द्र बना हुआ है। किसानों ने गुरुवार को एकजुटता दिखाने के लिए सिंघु बॉडर्र से 16 किलोमीटर लम्बी सछ्वावना रैली निकाली थी।
कुतिया ने दिया 5 बच्चों को जन्म तो कार्ड छपवाकर दिया प्रीति भोज का न्यौता, बैंड-बाजा और...
NEXT STORY