गलत नक्शा दिखाने पर भारत की तीसरी बार WHO को चेतावनी, कहा- फौरन सुधार लें गलती

Edited By Anil dev,Updated: 14 Jan, 2021 03:49 PM

national news punjab kesari india world health organization jammu kashmir

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के मानचित्रों में सीमाओं को बार-बार दिखाने पर भारत ने WHO के चीफ टेड्रोस एडहानॉम को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में बेहद सख्‍त लहजे में कहा गया है कि गलत नक्‍शे को फौरन सुधार लिया जाए।  भारत ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के...

नेशनल डेस्क:  विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के मानचित्रों में सीमाओं को बार-बार दिखाने पर भारत ने WHO के चीफ टेड्रोस एडहानॉम को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में बेहद सख्‍त लहजे में कहा गया है कि गलत नक्‍शे को फौरन सुधार लिया जाए।  भारत ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के पोर्टल्स पर मौजूद वीडियो और मैप्स में उसकी सीमाओं को ठीक से नहीं दर्शाया जा रहा। एचटी के मुताबिक, 8 जनवरी को WHO चीफ को लिखी चिट्ठी में पांडेय ने लिखा है, "मैं WHO के अलग-अलग वेब पोर्टल्‍स पर नक्‍शों में भारत की सीमाओं को गलत ढंग से दर्शाए जाने पर बेहद नाराजगी जाहिर करता हूं।  भारत की तरफ से इस मुद्दे पर पिछले एक महीने में WHO को लिखी गई यह तीसरी चिट्ठी है।  WHO ने अभी तक अपने वेबसाइट पर भारत का सही नक्शा नहीं दिखाया है।

PunjabKesari

सभी देशों  को अलग-अलग रंगों में  दिखाया है 
आपको बतां दे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक बहुत बड़ी चूक सामने आई है। WHO की  वेबसाइट में जारी किए गए दुनिया के नए नक्शे में लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया है।  ब्रिटेन के भारतीय प्रवासियों ने इस मैप पर आपत्ति जताते  हुए इसे जल्द से जल्द हटाने की मांग की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी वेबसाइट पर दुनिया के सभी देशों को अलग-अलग रंगों मेंं दिखाया है। भारत  को जहां नीले रंग से दर्शाया गया है ताे वहीं हाल ही में दो केंद्रीय शासित प्रदेश बनाए गए जम्मू-कश्मी और लद्दाख को ग्रे रंग से दिखाया गया है। इसके अलावा, अक्साई चीन को विवादित सीमा को नीली धारियों के साथ सीमांकित किया गया है, जो कि चीन का हिस्सा लगता है।

PunjabKesari
संयुक्त राष्ट्र के दिशा-निर्देश से बनाया मानचित्र: WHO 
दरअसल WHO ने ये  मानचित्र Covid-19 Scenario Dashboard पर लगा है, जो कि देश के हिसाब से बताता है कि किस मुल्क में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कितने पुष्ट मामले हैं और उससे कितनी मौतें हुई हैं। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र के दिशा-निर्देशों का पालन कर इस  मानचित्र को तैयार किया गया है।

PunjabKesari

गलती मानने को तैयार नहीं
हैरानी वाली बात यह है कि डब्ल्यूएचओ ने गलती की है, लेकिन अब उसे मानने को भी तैयार नहीं है। उसका कहना है कि इस नक्शे को तैयार करते वक्त उसने संयुक्त राष्ट्र के दिशानिर्देशों का पालन किया है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को लेकर भी बार-बार अपना रुख बदला है। डब्ल्यूएचओ की इस गलती से भारत में नाराजगी का माहौल है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!