कोरोना का कहर: पिता को तड़पते देख बेटे की गुहार, एक बेड दे दो या उन्हें जान से मार दो

Edited By Ali jaffery,Updated: 15 Apr, 2021 12:20 PM

national news punjab kesari maharashtra corona virus

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई। वहीं चंद्रपुर के एक युवक का है

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई। वहीं चंद्रपुर के एक युवक का है, जिसने कोरोना से जूझ रहे अपने पिता के इलाज के लिए महज 24 घंटे में महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई अस्पतालों के चक्कर काटे, लेकिन उससे मदद नहीं मिली। इसके बाद बेटे ने बस इतना कहा कि मेरे पिता को एक बेड दे दो या उन्हें जान से मार दो। अपने पिता को एंबुलेंस में तड़पते देखकर सागर बेहद दुखी हो गए। उन्होंने बताया कि काफी घंटे एंबुलेंस में बीतने के बाद अब मेरे पिता की ऑक्सीजन खत्म होने लगी है। इसके बाद सागर ने बेहद मार्मिक गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मेरे पिता के लिए एक बेड दे दो या जहर का इंजेक्शन देकर उन्हें जान से मार दो। मैं उन्हें इस हालत में नहीं देख सकता। 

महाराष्ट्र में हालात चिंताजनक
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढऩे और चिंताजनक हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे से 15 दिनों के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की एक दिन पहले घोषणा की थी। ये प्रतिबंध एक मई सुबह सात बजे तक रहेंगे। महाराष्ट्र में 11 अप्रैल को संक्रमण के 63,294 मामले सामने आये थे, जब तक की सर्वाधिक संख्या है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में अब तक कुल 35,78,160 लोग संक्रमित हुए, जिनमें 29,05,721 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 6,12,070 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। मुंबई में संक्रमण के 9,931 नये मामले सामने आये हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़ कर 12,147 पहुंच गई। 

अब तक कुल 2,28,02,200 नमूनों की जांच की गई
विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,28,02,200 नमूनों की जांच की गई है। विभाग के मुताबिक कोविड-19 से उबरने की दर महाराष्ट्र में 81.21 है, जबकि इससे होने वाली मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। मुंबई संभाग में 18,676 नये मामले सामने आए, जबकि 89 और संक्रमितों की मौत हो गई। नासिक संभाग में कुल कोविड-19 के 8,309 और पुणे संभाग में 9,909 नये मामले सामने आये हैं। कोल्हापुर संभाग में 1,368, औरंगाबाद संभाग में 3,329, लातूर संभाग में 4,792 और अकोला संभाग में 1,753 नये मामले सामने आए। नागपुर संभाग में 10,806 नये मामले सामने आए, जिनमें नागपुर शहर के 4,282 नये मामले भी शामिल हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!