सामने आई जेल से निकलने के बाद राज कुंद्रा की पहली तस्वीर, हालत देख Shock हुए लोग

Edited By Anil dev,Updated: 21 Sep, 2021 01:25 PM

national news punjab kesari raj kundra mumbai jail shilpa shetty

कारोबारी राज कुंद्रा मंगलवार को मुंबई की जेल से बाहर आ गए। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि कुंद्रा को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा किया गया।

नेशनल डेस्क: कारोबारी राज कुंद्रा मंगलवार को मुंबई की जेल से बाहर आ गए। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि कुंद्रा को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा किया गया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसबी भाजीपाले ने 50,000 रुपये का मुचलका भरने पर सोमवार को कुंद्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी। पूरे 62 दिन के बाद वो जेल से बाहर आ गए हैं। जेल के बाहर आते ही राज की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है। इस तस्वीर में राज कुंद्रा की हालत देख लोग हैरान रह गए हैं। 

PunjabKesari

इस तस्वीर में राज कुंद्रा तस्वीरों में काफी कमजोर लग रहे हैं।  उनकी नजरें झुकी हुई हैं, वहीं उन्होंने ढ़ीले कपड़े पहने हैं। हाथ में प्लास्टिक बैग लिए वो मीडिया के बीच दिखाई दिए। माथे पर उन्होंने टीका भी लगाया था, जिसे देखकर यही लग रहा है कि वो जेल से निकलते ही सीधे भगवान के आशीर्वाद लिए। वायरल हो फोटोज में देखा जा सकता है कि राज कुंद्रा के चेहरे पर उदासी है। वे अपना सिर झुकाए सभी से बचते नजर आए। हालांकि, मीडिया उनका इंटरव्यू लेने बड़ी तादाद में मौजूद थी। राज कुंद्रा की जेल से छूटने के बाद सामने आई पहली फोटो में देखा जा सकता है कि वे पूरे वक्त सिल झुकाए ही दिखे। वे इस दौरान किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं थे। जेल से बाहर आते ही है वे फूट-फूटकर रोने लगे और उन्हें उनके एक दोस्त ने सहारा दिया।

PunjabKesari

19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे कुंद्रा 
कुंद्रा के सहयोगी और सह-आरोपी रयान थोर्पे को भी अदालत ने कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के माध्यम से उन्हें प्रसारित करने के मामले में जमानत दे दी थी। कुंद्रा के साथ थोर्पे को भी 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। कुंद्रा (46) को न्यायिक हिरासत में मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा गया था। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा मामले में पूरक आरोप पत्र दायर करने के कुछ दिनों बाद, कुंद्रा ने शनिवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की। वकील प्रशांत पाटिल के माध्यम से दायर याचिका में कुंद्रा ने दावा किया कि अभियोजन पक्ष को आज तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जो कथित पोर्न फिल्म रैकेट में इस्तेमाल किए गए ऐप ‘हॉटशॉट्स' को अपराध से जोड़ सके। 

50 हजार रुपये के मुचलके पर कुंद्रा की मिली जमानत
जांच एजेंसी के अनुसार ‘हॉटशॉट्स' ऐप का इस्तेमाल आरोपी व्यक्ति अश्लील सामग्री अपलोड करने और स्ट्रीमिंग के लिए कर रहे थे। व्यवसायी ने दावा किया कि कथित संदिग्ध अश्लील सामग्री के निर्माण में उनके ‘‘सक्रिय रूप से'' शामिल होने का कोई सबूत नहीं था। कुंद्रा ने आरोप लगाया कि उन्हें मामले में झूठे तरीके से फंसाया गया, प्राथमिकी में उनका नाम भी नहीं था और मामले में प्रतिवादी (पुलिस) ने उन्हें घसीटा है। कारोबारी ने याचिका में दावा किया कि उन्हें ‘‘बलि का बकरा'' बनाया जा रहा है और इसका कारण जांचकर्ता अच्छी तरह जानते हैं। पाटिल ने अदालत को बताया कि कुंद्रा के खिलाफ पूरे पूरक आरोप पत्र में एक भी आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले में शिकायत की सामग्री कुंद्रा के खिलाफ किसी भी प्रथम दृष्टया अपराध का खुलासा नहीं करती है। लोक अभियोजक ने कुंद्रा की याचिका का यह कहकर विरोध करते हुए कहा कि आरोप पत्र दायर किया गया है, इसका मतलब यह नहीं कि आरोपी को जमानत मिल जानी चाहिए। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट भाजीपाले ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 50 हजार रुपये के मुचलके पर कुंद्रा की अर्जी मंजूर कर ली। पुलिस ने अपने पूरक आरोप पत्र में दावा किया था कि कुंद्रा मामले में ‘‘मुख्य सूत्रधार'' है और उन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर फिल्म उद्योग में संघर्ष कर रही युवतियों का अश्लील तरीके से फिल्मांकन करके उनका शोषण किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!