Republic day: चार साल की उम्र से परेड में हिस्सा लेने वाला रियो 18वीं बार राजपथ पर आएगा नजर

Edited By Anil dev,Updated: 25 Jan, 2021 02:51 PM

national news punjab kesari republic day regiment rio shioran

भारत के 72वें गणतंत्र दिवस की परेड में 18वीं बार नजर आएगा 61 घुड़सवार रेजिमेंट का खास घोड़ा रियो, जो चार साल की उम्र से परेड में हिस्सा ले रहा है। कैप्टन दीपांशु श्योराण ने बताया कि भारत में जन्मे हनोवरियन नस्ल के इस घोड़े की उम्र 22 साल है

नेशनल डेस्क: भारत के 72वें गणतंत्र दिवस की परेड में 18वीं बार नजर आएगा 61 घुड़सवार रेजिमेंट का खास घोड़ा रियो, जो चार साल की उम्र से परेड में हिस्सा ले रहा है। कैप्टन दीपांशु श्योराण ने बताया कि भारत में जन्मे हनोवरियन नस्ल के इस घोड़े की उम्र 22 साल है और वह चार साल की उम्र से परेड में हिस्सा ले रहा है। इस साल, तीसरी बार वह दुनिया के एकमात्र सेवारत घुड़सवार रेजिमेंट के दल का नेतृत्व करेगा। दीपांशु श्योराण ने कहा, रियो बेहद खास घोड़ा है। वह कमांडर की बात समझता हैं। यह बेहद गर्व की बात है कि इस गणतंत्र दिवस पर वह 18वीं बार राजपाथ पर 61 च्घुड़सवार रेजिमेंट' के एक सदस्य के तौर पर नजर आएगा और 15वीं बार उसपर दल के कमांडर सवार होंगे।

वर्ष 1953 में स्थापित की गई जयपुर स्थित 61 घुड़सवार रेजिमेंट स्थापना के बाद से ही गणतंत्र दिवस परेड में आकर्षण का केन्द्र बनी रही है। मैसूर लांसर्स, जोधपुर लांसर्स और ग्वालियर लांसर्स सहित छह पूर्ववर्ती शाही सेनाओं की इकाइयों को मिलाकर इसकी स्थापना की गई थी। 1918 में रेजिमेंट के पूर्वजों ने ब्रिटिश सशस्त्र बलों के साथ इजऱाइल में हैफा की महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी थी। उत्तराखंड के काशीपुर के निवासी श्योराण (27) ने कहा कि आधिकारिक वर्दी में राजपथ पर घुड़़सवारी करना अपने आप में एक शानदार और सुखद अनुभव है और फिर रियो पर सवार होना इसे अधिक खास बना देता है।

युवा अधिकारी ने कहा, रियो आधिकारिक समारोह के लिए प्रशिक्षित है और हम उसका विशेष ध्यान रखते हैं। वह हमारी बात सुनता है और उसका पूरी तरह पालन करता है।अपने परिवार से सशस्त्र बलों में चौथी पीढ़ी के सदस्य श्योराण, सेना में रेजिमेंट की खास स्थान की सराहना करते हैं, जिसे वह देश की सेना के च्च्अतीत और वर्तमान के बीच की कड़ी'' भी मानते हैं। कोविड-19 के मद्देजनर तैयारी करने में परेशानी का सामना करने के सवाल पर उन्होंने कहा, च्च् हां, यकीनन यह बेहद चुनौतीपूर्ण था। इस वजह से घोड़ों की संख्या भी कम करके 43 कर दी गई है। श्योराण 2018 और फिर 2020 में भी सैन्य दल की अगुवाई कर चुके हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!