सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे ने इतनी खतरनाक गेंद डाली कि लोगों को टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की याद आ गई। इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है।
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे ने इतनी खतरनाक गेंद डाली कि लोगों को टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की याद आ गई। इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा घर के गार्डन में बॉलिंग प्रैक्टिस कर रहा है। सामने एक स्टम्प लगा हुआ है। वो जसप्रीत बुमराह की तरह एक्शन करते हुए आते हैं और यॉर्कर गेंद डालते हैं। जिस तरह वो यॉर्कर मारकर बोल्ड मारते हैं, इस वीडियो में बच्चे ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने गेंद डाली और स्टम्प को ही तोड़ दिया। दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मिलिए बेबी बुमराह से। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स बच्चे की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि यह बच्चा बड़ा होकर जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर डालेगा।
सरकार व्यक्तिगत स्वतंत्रता ऐसे दे रही है, जैसे कोई उपकार कर रही हो: उमर अब्दुल्ला
NEXT STORY