National Road Safety: राजनाथ सिंह बोले-  कोरोना महामारी से ज्यादा सडक हादसों में जा रही लोगों की जान

Edited By vasudha,Updated: 18 Jan, 2021 03:48 PM

national road safety

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से 1.5 लाख से अधिक लोगों की जान गई है लेकिन आज भी सड़क हादसों...

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से 1.5 लाख से अधिक लोगों की जान गई है लेकिन आज भी सड़क हादसों की वजह से इससे ज़्यादा लोगों की जान जा रही है। ये हमारे लिए कोई सामान्य चुनौती नहीं है।

 

सड़क हादसों से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे ​देश में जितने सड़क हादसे हो रहे हैं उससे देश की अर्थव्यवस्था में जीडीपी के 3% का नुकसान होता है। इसलिए इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हर साल आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने से केवल एक व्यक्ति या परिवार की ही क्षति नही होती बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को भी ये प्रभावित करती है। लोगों में जागरूकता पैदा करना हमारी केवल एक माह की ही जिम्मेदारी नही बनती है बल्कि यह सिलसिला सतत चलते रहना चाहिए। 

PunjabKesari
सड़क सुरक्षा के संबंध में  जागरूक होना जरूरी: राजनाथ सिंह
इससे पहले रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि आज दिल्ली में आयोजित ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। सड़क सुरक्षा के संबंध में जितनी अधिक से अधिक जागरूकता फैलेगी, वह हमारे देश और समाज के लिए उतनी ही कल्याणकारी होगी। मैं इस आयोजन के लिए मंत्री नितिन गडकरी  को बधाई देता हूँ ।

PunjabKesari

सरकार जल्द खोलेगी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल: गडकरी 
वहीं इस दौरान  नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटना में 415 लोग रोज़ मर रहे हैं। अगर हम 2030 तक राह देखते रहेंगे तो 6-7 लाख लोग इसमें मर जाएंगे। 2025 तक हम आपके सहयोग से सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतें और दुर्घटनाएं 50% से नीचे कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा पिछड़े क्षेत्रों में ड्राइविंग स्कूल खोलने की है। इससे 22 लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा। ठीक से प्रशिक्षित करेंगे तो लोगों की जान बचेगी। पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में कौशल विकास मंत्रालय और हमारा मंत्रालय मिलकर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का काम कर रहे हैं। 


PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!