अनंतनाग की सड़कों पर दिखे NSA अजीत डोभाल, भेड़ों की मंडी में चरवाहों से की बात(Video)

Edited By vasudha,Updated: 10 Aug, 2019 05:07 PM

national security advisor ajit doval interacts with locals in anantnag

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही घाटी की सुरक्षा की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वहां मौजूद हैं। वह लगातार सुरक्षा हालातों का जायजा ले रहे हैं। शनिवार को अनंतनाग के दौरे के दौरान वह सड़कों पर उतरे और बच्चों...

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही घाटी की सुरक्षा की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वहां मौजूद हैं। वह लगातार सुरक्षा हालातों का जायजा ले रहे हैं। शनिवार को अनंतनाग के दौरे के दौरान वह सड़कों पर उतरे और बच्चों से लेकर बूढ़ों त​क सभी से बातचीत की।  

 

दरअसल डोभाल इलाके का माहौल भांपने के लिए सड़क पर उतरे जहां उनकी मुलाकात बकरीद के लिए भेंड़ें बेचने आए चरवाहों से हो गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डोभाल चरवाहे से बात करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक इंसान चरवाहे से पूछता है कि क्या तुम इन्हे जानते हो जिस पर शख्स ने कहा नहीं। 

 

इससे पहले डोभाल ने शोपियां में स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी और उनके साथ खाना भी खाया था। उस दौरान उन्होंने सुरक्षाबलों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा भी लिया था। वह लगातार स्थानीय लोगों को बताने का प्रयास कर रहे हैं कि 370 को लेकर भारत सरकार का फैसला उनके हित के लिए है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!