गणेशोत्सव की तरह नवरात्रि पर भी लगा कोरोना का ग्रहण,  इस साल नहीं दिखेगी गरबे की धूम

Edited By vasudha,Updated: 27 Sep, 2020 11:50 AM

navratri festival will not be organized this year

गणेशोत्सव की तरह नवरात्रि उत्सव पर भी कोरोना का ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। इस साल नवरात्रि पर न गरबे की धूम न ढाक की थाप सुनाई देगी। गुजरात सरकार ने कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनज़र राज्य स्तरीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन...

नेशनल डेस्क: गणेशोत्सव की तरह नवरात्रि उत्सव पर भी कोरोना का ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। इस साल नवरात्रि पर न गरबे की धूम न ढाक की थाप सुनाई देगी। गुजरात सरकार ने कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनज़र राज्य स्तरीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं करने का फ़ैसला किया है।

PunjabKesari

इस पश्चिमी राज्य में नवरात्रि सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है और इस दौरान राज्य सरकार हर साल अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में नौ दिनो तक एक विशाल राज्य स्तरीय महोत्सव का आयोजन करती है जिसमें लाखों की संख्या में लोग शाम से लेकर देर रात तक गरबा और इससे जुड़े मेले में शिरकत करते हैं। लेकिन इस बार पारंपरिक रूप से आयोजित किया जाने वाला नवरात्र महोत्सव का आयोजन सरकार रद्द कर रही है।  

PunjabKesari

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मौजूदा विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष 17 से 25 अक्टूबर तक नवरात्रि के दौरान राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले राज्यस्तरीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री ने व्यापक जनहित में यह फैसला किया है।

PunjabKesari
 ज्ञातव्य है कि गुजरात में अब तक 1 लाख 31 हज़ार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तथा 3400 से अधिक की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद सर्वाधिक प्रभावित जहां 36 हज़ार लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 18 की मौत हो चुकी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!