मेघालय हादसा: मजदूरों को बचाने खदान में उतरा नौसेना, NDRF का दल

Edited By vasudha,Updated: 30 Dec, 2018 06:34 PM

navy and ndrf team landed in mine for save the laborers

भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ के कर्मियां का एक दल 370 फुट गहरी खदान में जल स्तर का पता करने के लिए उसके भीतर घुसा। इस खदान में 15 मजदूर फंसे हुए हैं। नौसेना के गोताखोर और उनके उपकरण दोपहर करीब डेढ़ बजे घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद नौसेना अधिकारियों ने...

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ के कर्मियां का एक दल 370 फुट गहरी खदान में जल स्तर का पता करने के लिए उसके भीतर घुसा। इस खदान में 15 मजदूर फंसे हुए हैं। नौसेना के गोताखोर और उनके उपकरण दोपहर करीब डेढ़ बजे घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद नौसेना अधिकारियों ने खदान में पानी के स्तर को मापना शुरू किया। 
PunjabKesari

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न एजेंसियों के करीब 200 बचावकर्ता घटनास्थल पर तैनात हैं। ओडिशा दमकल सेवा का एक दल अपने साथ 10 उच्च क्षमता वाले पम्प लेकर आया है।  ओडिशा के मुख्य दमकल अधिकारी एस सेठी ने बताया कि उनके दल को पंप से पानी बाहर निकालने का काम दिया गया है और वे इस काम के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बस यही चिंता है कि अगर अब हम पम्प लगाते हैं तो कार्बन खींचने से खदान के अंदर घुटन हो सकती है।’ उन्होंने बताया कि बाकी के आठ पम्पों को इलाके में चिह्नित किए गए विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा।

PunjabKesari

सीआईएल कोलकाता के जीएम ए के भराली ने बताया कि एक उच्च क्षमता वाला सबर्मिसबल पम्प सीआईएल रांची से रविवार को पहुंच रहा है। इसमें प्रति मिनट 500 गैलन तक पानी निकालने की क्षमता है। चार दिन पहले यहां पहुंचे भराली ने कहा कि खदान में जैसे ही जेनरेटर और प्लेटफॉर्म उपलब्ध होंगे तभी पानी निकालने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रांची, धनबाद और आसनसोल में सीआईएल केंद्रों से पांच और पम्प आ रहे हैं और वे किसी भी समय आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीआईएल के 25 कर्मचारियों का एक दल घटनास्थल पर है और सर्वे दल अपना काम कर रहा है।
     PunjabKesari

गौरतलब है कि खनिक 13 दिसंबर को पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के लुम्थारी गांव के क्सान इलाके की एक खदान में नजदीकी लैतिन नदी का पानी भर जाने के बाद से अंदर फंसे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), नौसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और कोल इंडिया की मदद से बचाव अभियान में लगा है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नौसेना के गोताखोरों ने बताया है कि उनके पास खदान में 100 फुट अंदर तक जाने की क्षमता है जबकि एनडीआरएफ के गोताखोर 30 फुट अंदर तक जा सकते हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!