मेघालय: कोयला खदान में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, तीन हेल्मेट मिलने से गहराई आशंका

Edited By vasudha,Updated: 29 Dec, 2018 03:35 PM

navy divers iaf join rescue operations to save trapped miners

मेघालय में पिछले 15 दिनों से कोयला खदान में फंसे मजदूरों को अब तक निकाला नहीं जा सका है। बचावकर्मी इन खनिकों तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन बाढ़ का पानी खान के अंदर जाने के कारण इन मजदूरों के बचने की उम्मीदों भी कम दिखाई दे रही है।

नेशनल डेस्क: मेघालय में पिछले 15 दिनों से कोयला खदान में फंसे मजदूरों को अब तक निकाला नहीं जा सका है। बचावकर्मी इन खनिकों तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन बाढ़ का पानी खान के अंदर जाने के कारण इन मजदूरों के बचने की उम्मीदों भी कम दिखाई दे रही है। वहीं खदान में फंसे 15 खनिकों को बचाने के रेस्क्यू के दौरान शनिवार को मजदूरों के हेलमेट्स मिले हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बचाव दल को मजदूरों के तीन हेलमेट मिले हैं। जिसके बाद बचाव कार्य में लगे अधिकारियों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। 

 PunjabKesari

15 खनिकों को बचाने के अभियान में आज भारतीय नौसेना भी शामिल होगी। माना जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के विशेष विमान के जरिए इस टीम को ले जाया जाएगा। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने बताया कि मेघालय में खान में फंसे 15 खनिकों को निकालने के लिए चलाये जा रहे बचाव अभियान में हिस्सा लेने के लिए नौसेना के 15 गोताखोरों को भेजा गया है। गोताखोरों की टीम को विशाखापतनम से भेजा जा रहा है और उनके शनिवार तक दुर्घटनास्थल पर पहुंचने की संभावना है। 

PunjabKesari
शर्मा ने बताया कि यह टीम रिमोट से चलने वाले टोही और रि कंप्रेशन चैम्बर जैसे उपकरणों से लैस है। रिमोट से चलने वाले ये उपकरण पानी के अंदर टोही मिशन चलाने में सक्षम है। नौसेना की इस टीम ने अभियान के लिए अपनी विशेष रणनीति बनायी है। यह खान गत 13 दिसंबर को धंस गयी थी और बाद में इसमें बाढ का पानी घुसने से बचाव अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि कोयले की यह खान काफी पुरानी और अवैध है। इस तरह की खान मेघायल में सामान्‍य बात है। कोयले की ये खानें बहुत संकरी होने के कारण खतरनाक होती हैं। इसमें से कोयला निकालने के लिए खनिक बांस की सीढ़ी से खान के अंदर जाते हैं जिससे अक्‍सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। खान में फंसे 15 खनिकों में सात लोग वेस्‍ट गारो हिल्‍स डिस्ट्रिक के रहने वाले हैं जबकि पांच लोग असम और तीन लुमथारी गांव के रहने वाले हैं। इसी गांव में यह हादसा हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!