नक्सलियों ने चिट्ठी लिख पत्रकारों को दी हिदायत, इलाके में सुरक्षा बलों के साथ न आएं

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Nov, 2018 01:56 PM

naxalites wrote letters and instruction to journalists

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कथित रूप से पर्चा जारी कर दंतेवाड़ा नक्सली हमले की जिम्मेदारी ली है और इस घटना में एक मीडियाकर्मी के मारे जाने पर दुख जताया है। दंतेवाड़ा जिला में नक्सलियों की दरभा डिविजनल कमेटी ने कथित रूप से पर्चा जारी कर...

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कथित रूप से पर्चा जारी कर दंतेवाड़ा नक्सली हमले की जिम्मेदारी ली है और इस घटना में एक मीडियाकर्मी के मारे जाने पर दुख जताया है। दंतेवाड़ा जिला में नक्सलियों की दरभा डिविजनल कमेटी ने कथित रूप से पर्चा जारी कर नीलावाया गांव में पुलिस दल पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों और दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत हो गई थी। दरभा डिविजनल कमेटी के सचिव साईनाथ की ओर से जारी बयान के अनुसार, उस पर्चे में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को नीलावाया गांव में घात लगाकर किए गए हमले के दौरान दूरदर्शन की टीम भी वहां फंस गई थी। 
PunjabKesari
नक्सलियों की अपील
नक्सलियों ने पत्रकारों से अपील की है कि संघर्ष वाले इलाकों में वे पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों के साथ न आएं। इतना ही नहीं, नक्सलियों ने जारी पर्चे में राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव का भी विरोध किया। वहीं, पर्चा मिलने को लेकर राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि उन्होंने इस पर्चे की सत्यता की जांच के लिए कहा है। अवस्थी ने कहा कि यदि नक्सलियों को पत्रकारों पर हमला नहीं करना था, तब साहू के हाथ में कैमरा होने के बावजूद उन पर हमला क्यों किया गया और बाद में उनका कैमरा भी लूट लिया गया। साथ ही, अन्य पत्रकारों पर भी हमला किया गया।
PunjabKesari
पुलिस अधिकारी ने यह भी सवाल किया कि पुलिस ने क्या किया है। उन्हें क्यों मारा गया? वहां सड़क निर्माण और विकास कार्य हो रहा है। इसका नक्सली विरोध कर रहे हैं। नक्सली हमले में उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह, सहायक आरक्षक मंगलु और राकेश कौशल शहीद हो गए तथा दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मृत्यु हो गई। नक्सलियों का यह कथित पर्चा उस समय आया है, जब पत्रकार पर नक्सली हमले का देशभर में विरोध हो रहा है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!