भारत ने चीन की डिजिटल जासूसी के खिलाफ उठाया सख्त कदम, एक्सपर्ट कमेटी से 30 दिन में मांगी रिपोर्ट

Edited By Tanuja,Updated: 17 Sep, 2020 01:24 PM

ncs coordinator to probe reports of snooping by chinese firm

भारत के खिलाफ चीन की साजिशों की पोल खुलती जा रही है और भारत द्वारा ड्रैगन के खिलाफ कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं। LAC पर ...

इंटरनेशनल डेस्कः भारत के खिलाफ चीन की साजिशों की पोल खुलती जा रही है और भारत द्वारा ड्रैगन के खिलाफ कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं। LAC पर करारे जवाब के बाद अब चीन द्वारा भारत में करीब 10,000 लोगों के डाटा की निगरानी करने के मामले की बारीकी से जांच के लिए भारत सरकार ने एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में भारत सरकार ने डिजिटल जासूसी की इन रिपोर्टों का अध्ययन करने, उनका मूल्यांकन करने और कानून के किसी भी उल्लंघन का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक के तहत एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है।

PunjabKesari

यह कमेटी 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।  मालूम हो कि चीन की शेनजेन स्थित इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी जेन्हु पर लगभग 10 हजार भारतीय नागरिकों पर ‘डिजिटल जासूसी’ का गंभीर आरोप लगा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल को सरकार के इस फैसले की जानकारी भी दी है, क्योंकि उन्होंने और कई सांसदों ने सरकार से अपील की थी कि चीन की जासूसी से भारतीय राजनेताओं और दूसरे लोगों के डाटा को बचाया जाए। सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने चीन की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी जेन्हु पर लगे कथित डिजिटल जासूसी के आरोपों का मुद्दा भारत में चीन के राजदूत के सामने भी उठाया।
PunjabKesari

चीन ने कहा कि जेन्हु ​​एक निजी कंपनी है और सार्वजनिक रूप से अपने बारे में बता चुकी है। सूत्रों ने आगे बताया कि भारत सरकार इस रिपोर्ट को बहुत गंभीरता से ले रही है, जिसमें बताया गया कि विदेशी बिना हमारी सहमति के हमारे नागरिकों के व्यक्तिगत डेटा तक पहुंचने या प्राप्त करने की कोशिश कर रह हैं। भारतीय नागरिकों की गोपनीयता और निजी डेटा की सुरक्षा को भारत सरकार बहुत गंभीरता से लेती है। मालूम हो कि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि चीन भारत में करीब 10,000 लोगों के डाटा की निगरानी कर रहा है।

PunjabKesari

चीन भारत के हाई प्रोफाइल लोगों पर भी नजर बनाए हुए है जिसमें पीएम मोदी से लेकर सोनिया गांधी  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीजेआइ एसए बोबडे, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जैसी टॉप हस्तियां चीन की निगरानी में है। कंपनी इन हस्तियों की रियल टाइम निगरानी कर रही है. इसमें उनसे जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सूचना शामिल है।  इस लिस्ट में  राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्रके सीएम उद्धव ठाकरे, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का नाम भी शामिल है। 

PunjabKesari

चीन पर आरोप

  •  10,000 भारतीय लोगों की जासूसी कर रहा चीन।
  • जासूसी करने वाली चीनी कंपनी का कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध ।
  • हाईप्रोफाइल लोगों के काम करने के तरीके पर नजर। 
  • निजी जिंदगी में भी ताकझांक ।
  • चीनी कंपनी ने तैयार किया है इन्फर्मेशन का डाटाबेस। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!