उदार नेतृत्व नहीं मिलने की आशंका में राजग से किया था किनारा : जदयू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Sep, 2017 07:50 PM

nda was in danger of not getting liberal leadership  jaidu

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने चार साल बाद दुबारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दामन थामने के कारणों को लेकर उठाए जा रहे...

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने चार साल बाद दुबारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दामन थामने के कारणों को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद समन्वयवादी उदार नेतृत्व नहीं मिलने की आशंका में राजग से और भ्रष्टाचार के विरोध में महागठबंधन से नाता तोडऩा पड़ा।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी ने एक कॉन्कलेव में कहा कि वाजपेयी के बाद उदार और समन्वयवादी नेतृत्व नहीं मिल पाने की आशंका में राजग से किनारा कर बिहार में महागठबंधन में शामिल हुए थे। लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शीर्ष नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के लगातार लगे आरोपों और उनका इसपर जवाब नहीं देने के विरोध में महागठबंधन को छोडऩा पड़ा।

त्यागी ने जदयू के महागठबंधन से नाता तोड़ राजग में दुबारा शामिल होने को विपक्षियों द्वारा पूर्वनियोजित करार दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे निराधार बताया। उन्होंने कहा कि यदि जदयू की मांग के अनुरूप पूर्व उप मुयमंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव जनता के बीच जाकर उन पर लगे आरोपों का तथ्यपरक जवाब दे देते तो राज्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!