दुनिया के सबसे तेज 'ह्यूमन कैलकुलेटर' बने नीलकंठ भानु, भारत को दिलाया गोल्ड

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Aug, 2020 03:31 PM

neelkanth bhanu becomes world fastest human calculator

हैदराबाद के नीलकंठ भानु ने लंदन में मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को पहला गोल्ड दिलाया है। भानु ने दुनिया में सबसे तेज ‘ह्यूमन कैलकुलेटर'' का खिताब जीता है।  उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ‘ह्यूमन कैलकुलेटर'' का खिताब जीतने वाले...

नेशनल डेस्कः हैदराबाद के नीलकंठ भानु ने लंदन में मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को पहला गोल्ड दिलाया है। भानु ने दुनिया में सबसे तेज ‘ह्यूमन कैलकुलेटर' का खिताब जीता है।  उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ‘ह्यूमन कैलकुलेटर' का खिताब जीतने वाले नीलकंठ भानु को शुभकामनाएं दी हैं। नायडू ने बुधवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि भानु ने देश का गौरव बढ़ाया है। उप राष्ट्रपति ने कहा कि नीलकंठ भानु प्रकाश पर गर्व है! दुनिया में सबसे तेज ‘ह्यूमन कैलकुलेटर' का खिताब जीतकर उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है। हाल ही में भानु ने लंदन में ‘मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप' में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। मेरी बधाइयां और शुभकामनाएं!''

 

गणित दिमाग का एक बड़ा खेल
भानु हर समय अंकों के बारे में सोचते रहते हैं। महज 20 साल की उम्र में उन्होंने मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। मीडिया से बात करते हुए भानु ने कहा कि गणित दिमाग का एक बड़ा खेल है और वो गणित के फोबिया को पूरी तरह मिटाना चाहते हैं। भानु  ने 15 अगस्त को माइंड स्पोर्ट्स ओलंपिक (MSO), लंदन 2020 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। भानु ने दावा किया कि यह पहला मौका है जब भारत ने मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। इस चैंपियनशिप में 13 देशों के 29 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया, जिनकी उम्र 57 साल तक थी। इसमें कई राउंड हुए और फाइनल में 20 साल के नीलकंठ भानु 65 अंकों के अंतर से जीते।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!