डॉक्टर साहब से न तो गाय संभली न गवर्नेंस, अब चीख पुकार कर रहे हैं - CM भूपेश बघेल

Edited By Vikas kumar,Updated: 09 Jan, 2019 04:14 PM

neither cow than governor nor governor cm bhupesh

बहुचर्चित नान घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बघेल ने लिखा है कि ''डॉक्टर साहेब से न तो गाय संभली न ही गवर्नेंस, अभी तो हमने पि...

रायपुर: बहुचर्चित नान घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बघेल ने लिखा है कि 'डॉक्टर साहेब से न तो गाय संभली न ही गवर्नेंस, अभी तो हमने पिछली सरकार की फाइलों से थोड़ी धूल झाड़ी है और चीख पुकार शुरू हो गई। यह 'बदलाव-पुर' है। यहां सबके साथ न्याय होगा। चाहे वो जंगलों में काम करने वाले आदिवासी हों या राजधानी के दफ्तर में बैठकर काम करने वाला कोई अधिकारी।' नान घोटाले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने एसआईटी गठित की है। बड़ी बात तो यह है कि, इसकी कमान उन्हीं आईजी एसआरपी कल्लूरी को दी है, जिन्हें विपक्ष में रहते समय बघेल ने विवादित अफसर बताया था।

 

 

 

वहीं पूर्व इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एसआईटी गठित होने के बाद इसे बदलापुर की राजनीति करार दिया है। उनका कहना है कि 'ऐसे आदमी के कहने पर एसआईटी का गठन किया गया है जो खुद इस मामले में मुख्य आरोपी है। ये सरकार जानबूझकर बदलापुर की राजनीति कर रही है। एसआईटी का गठन करने वाले किसे बचाना चाह रहे हैं, जांच मैंने कराई है। लोकायुक्त से बड़ी कोई एजेंसी नहीं, उसे जांच दी गई। करोड़ों की राशि जब्त हुई, दर्जनों गिरफ्तारियां हुईं।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!