राहतभरी खबर- कोरोना के नए मामलों में आई कमी, देश में 1.45 लाख संक्रमित...60 हजार से ज्यादा हुए ठीक

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 May, 2020 10:36 AM

new corona cases decreased 1 45 lakh infected in country

देश में कोरोना वायरस की विकरालता भले ही बढ़ती जा रही है और भारत दुनियाभर में संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देशों में 10वें स्थान पर है। हालांकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है और इसी अवधि में 2770 लोग ठीक हुए हैं जिससे इस...

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस की विकरालता भले ही बढ़ती जा रही है और भारत दुनियाभर में संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देशों में 10वें स्थान पर है। हालांकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है और इसी अवधि में 2770 लोग ठीक हुए हैं जिससे इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हजार से अधिक हो गई।

PunjabKesari

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6535 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,380 पर पहुंच गई। फिलहाल देश में कुल 80,722 की संख्या में सक्रिय मामले हैं। इससे एक दिन पहले 6977 और रविवार तथा शनिवार को क्रमश: 6767 और 6654 नए मामले सामने आये थे। देश में कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,167 हो गई। इसी अवधि में इस बीमारी से 2770 लोग मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 60,491 हो गई है।

PunjabKesari

देश में कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक कहर बरपाया है , जहां संक्रमितों की संख्या 52 हजार से अधिक हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2436 नए मामले सामने आए हैं , जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,667 हो गई है तथा कुल 1695 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15,786 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!