नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी विशेष एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें 24 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Apr, 2021 04:03 PM

new delhi amritsar shatabdi special express and other canceled from april 24

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम होने के कारण शताब्दी एक्सप्रेस,मेल व एक्सप्रेस स्पैशल ट्रेनों को रद्द करना शुरू कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों को 24 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द किया गया है उनमें ट्रेन संख्या...

जैतो (रघुनंदन पराशर): भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम होने के कारण शताब्दी एक्सप्रेस,मेल व एक्सप्रेस स्पैशल ट्रेनों को रद्द करना शुरू कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों को 24 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द किया गया है उनमें ट्रेन संख्या 04053-04054 न‌‌ई दिल्ली-अमृतसर -न‌ई दिल्ली शताब्दी विशेष एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04525-04526 अंबाला कैंट- श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट वाया बठिंडा व ट्रेन संख्या 04518-04517 शिमला-कालका-शिमला विशेष एक्सप्रेस शामिल हैं।

 

वहीं, उत्तर रेलवे ज़ोनल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री कमेटी के सदस्य हनुमान दास गोयल ने कहा कि रेलवे ने  अनेकों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जिन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम है। उन्होंने कहा कि रेलवे इस बात का भी पता लगा रहा है कि किन-किन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम चल रही हैं, रिपोर्ट आने पर उन्हें भी रद्द कर दिया जाएगा। कमेटी के सदस्य हनुमान दास गोयल ने कहा कि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम होने से रेलवे को रोजाना बड़ा आर्थिक नुक्सान हो रहा था जिस कारण ही हिलहाल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!