ऑनलाईन चुनाव को लेकर वकील बंटे, असंतुष्टों ने किया  नई डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन साम्बा का गठन

Edited By Monika Jamwal,Updated: 20 Jun, 2020 03:05 PM

new district bar association samba elected

बार एसोसिएशन के गत सप्ताह हुए ऑनलाईन चुनाव को लेकर जिला कोर्ट के वकील दोफाड़ हो गए हैं। बार के एक असंतुष्ट धड़े ने बैठक कर नई समानांतर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन साम्बा का गठन किया और एडवोकेट सुकेश शर्मा को अपना अध्यक्ष चुन लिया।

साम्बा : बार एसोसिएशन के गत सप्ताह हुए ऑनलाईन चुनाव को लेकर जिला कोर्ट के वकील दोफाड़ हो गए हैं। बार के एक असंतुष्ट धड़े ने  बैठक कर नई समानांतर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन साम्बा का गठन किया और एडवोकेट सुकेश शर्मा को अपना अध्यक्ष चुन लिया। बैठक में सर्वसम्मति से धर्मवीर और संदीप भारती को उपाध्यक्ष, साहिल भारती को महासचिव, अभिनव खनमोत्रा व सफीर को संयुक्त सचिव जबकि धनराज सिंह सम्बयाल को कैशियर चुना गया। 


    सनद रहे कि गत सप्ताह ऑनलाईन चुनाव में एडवोकेट के. डी. सिंह ने चुनाव जीतने का दावा किया था। जबकि वरिष्ठ वकीलों के एक धड़े ने चुनाव प्रक्रिया पर असंतोष व्यक्त किया था। आज हुई बैठक में बार के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट सुदर्शन कनमोत्रा, सुभाष सिंह सम्बाल, रविन्द्र शर्मा, सतीश दत्ता, राजीव गुप्ता, के. एल. वर्मा, प्रवीण शर्मा आदि ने भाग लिया और ऑनलाईन वोटिंग की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव अधिकारी एडवोकेट मोहिन्द्र सिंह चाढक़ का रवैया भी भेदभावपूर्ण रहा और तमाम आग्रहों के बाद भी वरिष्ठ सदस्यों की आपत्तियों को नहीं सुना गया जिसके चलते आज इन्होंने नई जिला बार एसोसिएशन साम्बा का गठन किया है। ऑनालाईन चुनाव को अंसवैधानिक, अनैतिक और पारदर्शिता रहित बताते हुए कहा कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार द्वारा चुनाव के बहिष्कार व कई वरिष्ठ सदस्यों के पुरजोर विरोध के बावजूद गलत तरीके से वोटिंग करवाई गई जिससे वकीलों में रोष है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!