हाउडी मोदी का स्पष्ट संदेश.. नया भारत देश को सुरक्षित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा : शाह

Edited By Pardeep,Updated: 23 Sep, 2019 01:25 AM

new india will leave no stone unturned to keep the country safe shah

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ‘हाउडी मोदी'' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘न्यू इंडिया'' की ताकत का परिचायक करार देते हुए कहा कि इससे पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश गया है कि नया भारत देश को एकजुट और सुरक्षित रखने के...

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘न्यू इंडिया' की ताकत का परिचायक करार देते हुए कहा कि इससे पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश गया है कि नया भारत देश को एकजुट और सुरक्षित रखने के लिए कोई कसर छोड़ेगा।
PunjabKesari
ह्यूस्टन में हाउदी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ दुनिया को स्पष्ट संदेश है कि यह न्यू इंडिया हमारे देश को एकजुट और सुरक्षित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। '' भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को धन्यवाद, आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ी है।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रहा है। यह भारत के लोगों को मान्यता है। शाह ने कहा कि वृहद हाउडी मोदी समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न्यू इंडिया की ताकत का परिचायक है। उन्होंने कहा,‘‘ मैं मजबूत भारत, हर भारतीय के सपनों का भारत पेश करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूं।''
PunjabKesari
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद के खिलाफ ‘‘निर्णायक लड़ाई'' का आह्वान किया और पाकिस्तान का नाम लिये बिना उसे अमेरिका में 9:11 से लेकर मुंबई के 26:11 आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया। 
PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!