नई नवेली दुल्हनों ने भी निभाया फर्ज, ससुराल से पहले पोलिंग बूथ पर पहुंची डोली

Edited By vasudha,Updated: 18 Apr, 2019 11:29 AM

newly married couple reached pooling booth

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान वीरवार सुबह शुरू हो गया। जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीटें भी दूसरे चरण के मतदान में शामिल हैं...

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान वीरवार सुबह शुरू हो गया। जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीटें भी दूसरे चरण के मतदान में शामिल हैं। वहीं इसी बीच एक नवविवाहित जोड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। यह जोड़ा शादी के बाद सीधा  ऊधमपुर में वोट देने पहुंचा।
PunjabKesari

सोशल मीडिया पर दूल्हा दुल्हन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह शादी के लिबाज में दिखाई दे रहे हैं। देश के अन्य हिस्सों से भी वोटिंग की इस तरह का तस्वीरें सामने आई हैं। जहांं हाथों में मेहंदी लगाकर दुल्हन वोट डालने पहुंची तो वहीं एक युवक शादी की रस्म छोड़कर मतदान केंद्र पहुंचा।

PunjabKesari
ऐसा ही नजारा यूपी में भी देखने को मिला जहां हाथरस लोकसभा सीट पर सासनी में ससुराल जाने से पहले नवविवाहिता वोट डालने पहुंची। वहीं कवर्धा जिले के नंदई मतदान केन्द्र क्रमांक 57 में भी दूल्हा सात फेरों के बाद मतदान करने पहुंचा। उन्होंने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और लोगों से भी मतदान करने की अपील की। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!