AN- 32 विमान हादसे में वायुसैनिकों की मौत और चक्रवात 'वायु' ने बदला रास्ता पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By Anil dev,Updated: 13 Jun, 2019 03:21 PM

news buletin an 32 aircraft gujrat pakistan

AN- 32 विमान हादसे में सभी 13 वायुसैनिकों की मौत से लेकर चक्रवात ''वायु'' ने बदला रास्ता तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे...

नेशनल डेस्क: AN- 32 विमान हादसे में सभी 13 वायुसैनिकों की मौत से लेकर चक्रवात 'वायु' ने बदला रास्ता तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढ़िए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।

SCO सम्‍मेलन में भाग लेने बिश्‍केक पहुंचे PM मोदी, शी जिनपिंग-पुतिन से करेंगे मुलाकात
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोगी संगठन(एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए किर्गिस्तान के बिश्केक गुरुवार को पहुंच गए। पीएम मोदी बिश्केक में 13-14 जून को शंघाई सहयोगी संगठन(एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 

AN 32 विमान हादसे में सभी 13 वायुसैनिकों की मौत, एयरफोर्स ने की पुष्टि
अरुणाचल प्रदेश में 10 दिन पहले दुर्घटना ग्रस्त हुए वायुसेना के ए एन 32 विमान के मलबे का पता लगाने के बाद बचाव अभियान में जुटी टीम को दुर्घटसथाल पर कोई जीवित नहीं मिला है। वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि आठ बचावकर्मियों के दल ने आसपास के क्षेत्रों की खोजबीन की लेकिन दुख की बात है कि विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला।

गुजरात: चक्रवात 'वायु' ने बदला रास्ता, अरब सागर की ओर मुड़ा, ऑरेज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात ‘वायु' ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है। यह अरब सागर की ओर मुड़ गया। हालांकि गुजरात में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है।

चक्रवात ‘वायु': रेलवे ने रद्द कीं 77 ट्रेनें, 33 अन्य आंशिक रूप से रोकी गईं
रेलवे ने चक्रवात ‘वायु' के चलते 77 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 33 अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रोक दी गई हैं। यह जानकारी गुरुवार को पश्चिमी रेलवे ने दी। यद्यपि, चक्रवात ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब गुजरात तट से इसके टकराने की संभावना नहीं है।

पाकिस्तान सरकार के झूठ की खुली पोल, रक्षा बजट का सच आया सामने
रक्षा बजट को लेकर पाकिस्तान सरकार के झूठ की पोल खुल गई है। सरकार के रक्षा बजट में बढ़ोतरी नहीं करने का दावा उस सरकारी दस्तावेज ने झूठा साबित हो गया जिसमें स्पष्ट रूप से 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई गई है। 

भारत को सशक्त बननाने के लिए मोदी अपना रहे Cloud First दृष्टिकोणः कार्लसन
वर्ल्डवाइड पब्लिक सेक्टर, अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) की उपाध्यक्ष टेरेसा कार्लसन का कहना है कि भारत जैसे विशाल देश के लोगों की उम्मीदें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दूरदर्शी नेता पर निर्भर हैं जो स्किल और डिजीटल परिवर्तन क्लाऊड प्रथम दृषिटकोण अपननाने का लक्ष्य रखे हुए हैं। इसके परिणानम स्वरुप PM मोदी का लक्ष्य करोड़ों लोगों को सशक्त बनाना है ।

विदेश भागने की फिराक में था मोंटी चड्ढा, दिल्ली पुलिस ने IGI एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार
कारोबारी मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा को दिल्ली पुलिस की ईओडब्लू ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। बिल्डर मोंटी पर फ्लैट बॉयर्स के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है और उसके खिलाफ लुक ऑउट सर्कुलर (एलओसी) खुली हुई थी। 

अमरीका-चीन ट्रेड वार में इंडिया को फायदा, Apple आ सकती है भारत
 यू.एस. (अमरीका)-चीन ट्रेड वार से भले ही दोनों देशों को नुक्सान हो लेकिन इसका फायदा भारत को मिलता हुआ दिख रहा है। दुनिया भर की ज्यादातर मोबाइल कम्पनियां चीन में प्रोडक्शन करती हैं। इसमें अमरीका की कई कम्पनियां हैं जिनका चीन में प्रोडक्शन शुरू है लेकिन अब अमरीका की एप्पल जैसी बड़ी कम्पनियां भारत की तरफ रुख कर रही हैं। 

OMG: इस अनोखे पेड़ पर लगते हैं 40 तरह के फल ! कीमत उड़ा देगी होश
आमतौर पर एक पेड़ पर एक ही तरह का फल लगता है, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी मौजूद है, जहां एक ही पेड़ पर 40 तरह के फल लगते हैं । हो गए न हैरान, लेकिन ये सच है और हकीकत में एक ऐसा पेड़ भी है। 

बबल टी पीने से मुसीबत में पड़ गई किशोरी, पेट की स्केन देख डाक्टर रह गए हैरान
लोग सेहतमंद रहने के लिए ग्रीन टी, ब्लैक टी और हर्बल टी आदि का इस्तेमाल करते हैं। इनके अलावा भी एक नई तरह की बबल टी आजकल मार्केट में खूब बिक रही है। लेकिन इसी बबल टी ने एक किशोरी को मुसीबत में डाल दिया। मामला चीन के झेजियांग प्रांत का है, जहां एक लड़की को बबल टी पीने की लत लग गई थी। वह जब तक बबल चाय पी न ले, उसे संतुष्टी नहीं मिलती थी।

CWC19: भारत के खिलाफ मैच पाक के लिए करो या मरो जैसा : इमाम
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप मैच को ‘भारी दबाव वाला' करार दिया जो कि ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद उनकी टीम के लिए करो या मरो जैसा बन गया है। कप्तान सरफराज अहमद और नौवें नंबर के बल्लेबाज वहाब रियाज के आाखिरी क्षणों में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद पाकिस्तान को बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया से 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

CWC19:- IND vs NZ मैच से पहले खिलाड़ियों में दिखा मस्ती का महौल, देखें मजेदार वीडियो
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 18वां मैच में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। ऐसे में मुकाबले से पहले भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पांडेया ने ड्रेसिंग रुम का एक वीडियों शेयर किया है। जिसे फैंस भी इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं।

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं हेमा मालिनी की बेटी ईशा, पापा की गोद में दिखीं न्यू बेबी गर्ल
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने 10 जून को बेटी को जन्म दिया है। ईशा ने दोबारा मां बनने की खुशी इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर कर दी थी। हाल ही में बेटी के जन्म के तीन दिन बाद ईशा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद उन्होंने दोनों बेटियों और हसबैंड भरत तखानी के साथ मीडिया फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

कुछ इस अंदाज में टाइगर ने की गर्लफ्रेंड दिशा को बर्थ-डे विश, देखें VIDEO
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 27वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही है। उनके इस खास मौके पर उनके बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने भी उन्हें विश की है। टाइगर ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है।







 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!