उद्धव सरकार ने वापिस ली सचिन की सुरक्षा और वाजपेयी की 95वीं जयंती, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By Anil dev,Updated: 25 Dec, 2019 02:00 PM

news bulletin sachin tendulkar narinder modi atal bihari vajpayee

उद्धव सरकार ने वापिस ली सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा, आदित्य ठाकरे को मिली Z सिक्योरिटी से लेकर वाजपेयी की 95वीं जयंती पर ''सदैव अटल'' पहुंच PM मोदी-राष्ट्रपति समेत अन्य BJP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त...

नेशनल डेस्क: उद्धव सरकार ने वापिस ली सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा, आदित्य ठाकरे को मिली Z सिक्योरिटी से लेकर वाजपेयी की 95वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंच PM मोदी-राष्ट्रपति समेत अन्य BJP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।

अटल भूजल योजना की शुरुआत कर बोले मोदी- आज वाजपेयी जी का सपना पूरा हुआ
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल भूजल योजना का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण एक बड़ी परियोजना का नाम अटल जी को समर्पित किया गया है। 

उद्धव सरकार ने वापिस ली सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा, आदित्य ठाकरे को मिली Z सिक्योरिटी
महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने महान क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की X कैटिगरी सुरक्षा वापस ले ली है। इसके साथ ही शिवसेना विधायक और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आदित्य को पहले Y+ कैटिगरी की सुरक्षा दी जा रही थी लेकिन अब उनकी सुरक्षा अपग्रेड कर Z कैटिगरी की कर दी गई है। 

वाजपेयी की 95वीं जयंती, 'सदैव अटल' पहुंच PM मोदी-राष्ट्रपति समेत अन्य BJP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है। बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अमित शाह समेत अन्य भाजपा नेता दिल्ली स्थित अटल स्थल पहुंचे और वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। 

जयंती विशेषः शादी से बचने के लिए 3 दिन कमरे में बंद रहे थे वाजपेयी, पढ़ें अटल से जुड़ी कुछ खास बातें
सहृदय-दूरदर्शी राजनेता, संवेदनशील कवि और विरोधियों द्वारा समान रूप से चाहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को ग्वालियर में हुआ था। 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हुआ था। वाजपेयी एक ऐसा नेता थे जिनका विपक्ष भी कायल था। वाजपेयी 1950 के शुरुआती साल में आरएसएस की मैगजीन निकालते थे जिस कारण उन्हें लॉ स्कूल से निकाल दिया गया था। बाद में आरएसएस से जुड़कर भारतीय जनता पार्टी की आवाज बने।

पाक में एक और हिन्दू लड़की को जबरन मुस्लिम बना करवाई शादी, वीडियो वायरल
पाकिस्तान में हिन्दू और सिख लड़कियों को अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन करा जबरन शादी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) इलाके से 13 दिसंबर को लापता हुई महक केसवानी (22) को लेकर भी ऐसी ही आशंका जताई जा रही है। 

ब्लैकलिस्ट होने के बाद अमेरिका पर भड़का पाक, बोला- सूची में भारत को क्यों नहीं?
अमेरिका ने पिछले हफ्ते ही धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले देशों की सूची जारी की है जिसमें पाकिस्तान का नाम शामिल होने पर पाकिस्तान भड़का हुआ है। अमरिका द्वारा इस ब्लैकलिस्ट में रखे जाने पर मंगलवार को पाक की इमरान सरकार ने एतराज जताया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर फैसले को एकतरफा और मनमाना करार देते हुए लिस्ट में भारत को न रखने के लिए अमेरिका को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया।

1997 की तस्वीर देख आनंद महिंद्रा को याद आया किस्सा, 'बिल गेट्स से कहा- मुझे आपसे ईर्ष्या है'
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स के साथ 1997 की मीटिंग की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर एक रोचक किस्सा बताया। महिंद्रा ने कहा- गेट्स मीटिंग रूम में आए तो कहा- मुझे लगता है हम हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में साथ थे? मैंने कहा हां हम साथ थे। कभी हमारी मुलाकात नहीं हुई लेकिन मुझे आपसे ईर्ष्या है। 

मोबाइल फोन समेत इन चीजों पर बढ़ सकती हैं GST दरें, जानिए कितना बढ़ेगा टैक्स
अर्थव्यवस्था में गति लाने के लिए सरकार राजस्व में इजाफे के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की दरों में बदलाव पर विचार कर रही है। जिससे सोना, चांदी व मोबाइल फोन आदि महंगे हो सकते हैं। सरकार ने जीएसटी की दरों पर समीक्षा के लिए कमेटी ऑफ  ऑफिसर्स का गठन किया था। अब इस कमेटी ने अपनी कुछ सिफारिशें केन्द्र सरकार के सामने पेश की हैं। 

Video: बर्फीली पहाड़ियों पर जवानों ने मनाया क्रिसमस, सैंटा संग गाया जिंगल बेल
 दुनियाभर में क्रिसमस की धूम दिखाई दे रही है। लोग अलग अलग अंदाज में इस त्योहार को मना रहे हैं। देश की सुरक्षा में मौजूद जवान भी इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात जवान जिंगल बेल गाते दिखाई दे रहे हैं। 

डिग्री लेने आई छात्रा ने मंच पर फाड़ी CAA की कॉपी, बोली- इंकलाब जिंदाबाद(Video)
यादवपुर विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री ग्रहण करने के दौरान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की प्रति फाड़कर विरोध जताया। छात्रा ने कहा कि इस विवादास्पद कानून का विरोध करने का उसका यह तरीका है।

किंग्स इलेवन ने केएल राहुल को क्यों बनाया कप्तान, कोच अनिल कुंबले ने बताई वजह
 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 नीलामी के बाद अब नए कप्तान की घोषणा की। किंग्स इलेवन ने फार्म में चल रहे भारतीय ओपनर केएल राहुल को अपनी टीम का कप्तान बनाया। अब इस पर टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने बताया कि क्यों राहुल को ही टीम का कप्तान नियुक्त किया है। 

इस पाकिस्तानी ऑलराउंडर पर इंग्लैंड ने लगाया प्रतिबंध, वापसी के लिए करेगा ICC का रूख
 पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को इंग्लैंड ने झटका देते हुए उन पर प्रतिंबध लगा दिया है। ये कदम हफीज के सदिंग्ध एक्शन के कारण उठाया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब हफीज की गेंदबाजी का एक्शन शक के घेरे में है। इससे पहले भी उनके बोलिंग एक्शन पर सवाल खड़े हो चुके हैं। 

येलो गाउन में बला की खूबसूरत नजर आईं बेबो, डेनिम लुक में कियारा ने किया इम्प्रेस
 मल्टीस्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' को रिलीज होने को कुछ दिन ही बाकी हैं और फिल्म की पूरी कास्ट फिल्म को  प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। फिल्म की एक्ट्रेस करीना कपूर और कियारा आडवाणी आए दिन प्रमोशन के दौरान अपने गॉर्जियस लुक से फैंस के दिलों पर कहर ढाती नजर आती हैं।

पार्टी में छाया 'पेडनेकर सिस्टर्स' का लुक, ब्लैक आउटफिट में गजब दिखीं भूमि
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने दम लगा के हईशा, टॉइलेट - एक प्रेम कथा, सांड की आंख समेत कई हिट फिल्मों में काम किया।  बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ भूमि अक्सर अपनी लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!