NIA ने कर्नाटक से JMB के आतंकवादी को किया गिरफ्तार, आईईडी बनाने का सामान भी किया जब्त

Edited By Yaspal,Updated: 24 Sep, 2019 09:37 PM

nia arrests jmb terrorist from karnataka seized ied making material

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और ग्रेनेड बरामद की है। जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक गिरफ्तार आतंकवादी से मिली जानकारी के आधार पर...

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और ग्रेनेड बरामद की है। जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक गिरफ्तार आतंकवादी से मिली जानकारी के आधार पर यह बरामदगी की गई।

जांच एजेंसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 19 सितंबर 2019 को गिरफ्तार किये गए जेएमबी के कथित आतंकवादी जाहिद उल इस्लाम उर्फ कौसर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि 2014 के वर्धमान धमाके के बाद वह और उसके सहयोगी जांच एजेंसियों से बचने के लिये दक्षिण भारत चले गए थे।

बयान के अनुसार उसकी निशानदेही पर बेंगलुरु के एटीबेले, कदुगोड़ी, के आर पुरम, चिकबनावरा, शिकारीपल्या और इलेक्टोनिक सिटी में छापेमारी की गई, जहां से आईईडी बनाने की सामग्री और ग्रेनेड बरामद किये गए।

एनआईए ने कहा कि उसने तमिलनाडु में कृष्णागिरी जिले के कृष्णागिरी हिल्स (कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा के निकट) की भी निशानदेही की, जहां वह और जेएमबी के उसके साथियों हबीबुर, आरिफ (बांगलादेशी) तथा फहीम उर्फ फहाद ने जून से अक्टूबर 2017 के दौरान देसी बम का उपयोग कर बनाये गये तीन गोलों (रॉकेट से दागे जाने वाले) का कथित तौर पर परीक्षण किया था।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!