Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Sep, 2024 09:15 PM
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और उससे संबद्ध प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े आतंकी षड्यंत्र मामले की जांच के तहत शुक्रवार को पंजाब में चार स्थानों पर तलाशी ली।
नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और उससे संबद्ध प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े आतंकी षड्यंत्र मामले की जांच के तहत शुक्रवार को पंजाब में चार स्थानों पर तलाशी ली। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनआईए के दलों ने मोगा में एक स्थान पर, बठिंडा में दो स्थानों और मोहाली में एक स्थान पर मामले के संदिग्धों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की।
बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरणों समेत विभिन्न सामग्री जब्त की गई, जिनकी जांच की जा रही है। एनआईए के बयान में कहा गया है कि मामला पन्नू द्वारा एसएफजे के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कथित तौर पर रची गई साजिश से संबंधित है।
एनआईए ने शुक्रवार को एसएफजे के नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू द्वारा आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों और हिंसा को बढ़ावा देने से संबंधित एक मामले में पंजाब में चार स्थानों पर छापे मारे। एजेंसी ने एअर इंडिया के यात्रियों को धमकाने वाले वीडियो संदेश जारी करने के लिए 17 नवंबर, 2023 को पन्नू और एसएफजे के खिलाफ मामला दर्ज किया था।