केरल: IS कासरगोड माड्यूल मामले में NIA की छापेमारी, नाइक के भाषण की मिली सीडी

Edited By vasudha,Updated: 28 Apr, 2019 05:14 PM

nia searches at three places in connection with isis kasaragod module case

राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने केरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ में आज आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े तीन संदिग्धों के घरों में छापेमारी की जिसमें फरार इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के भाषणों की सीडी और कई अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किये गये। एनआईए के...

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने केरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ में आज आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े तीन संदिग्धों के घरों में छापेमारी की। इस दौरान फरार इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के भाषणों की सीडी और कई अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किये गये। एनआईए के अनुसार आज सुबह कासरगोड़ में दो और पलक्कड़ में एक संदिग्ध के घरों में छापेमारी की गयी। 
PunjabKesari

यह छापेमारी इस्लामिक स्टेड के कासरगोड़ माड्यूल मामले के संबंध में की गयी और इस दौरान मोबालइ फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, पेन ड्रावइ , अरबी और मलयालम में नोट लिखी डायरी तथा जाकिर नाइक के भाषणों की डीवीडी तथा सीडी मिली। इसके अलावा नाइक और सैयद कुतेब की कुछ किताबें भी छापेमारी में मिली। इन सभी चीजों की फारेन्सिक जांच की जायेगी। एनआईए इन तीनों संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है। एनआईए के अनुसार संदिग्धों के इस्लामिक स्टेट के कासरगोड़ माड्यूल के आरोपियों के साथ संबंधों की भी बात सामने आयी है । इनमें से कुुछ लोग इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए देश से फरार हो गये थे। 

PunjabKesari
देश की एजेन्सियों को नाइक की धन शोधन , घृणित भाषण देने और विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी तथा वैमनस्य बढाने के मामलों में तलाश है। बंगलादेश की राजधानी ढाका में वर्ष २०१६ में एक कॉफी हाऊस में विस्फोट के बाद उनकी संदिग्ध भूमिका के मद्देनजर नाइक देश छोड़कर भाग गया था। भारतीय एजेन्सियां उसके प्रत्यर्पण का प्रयास कर रही हैं। सरकार ने उसकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर भी प्रतिबंध लगा रखा है।
 PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!