लंदन की कोर्ट में बुझा-बुझा दिखा नीरव मोदी, 2 बार ही खोला मुंह

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Mar, 2019 07:57 AM

nirav modi in custody of london police

नीरव मोदी अदालत में सफेद कमीज और पतलून पहन कर आया था। वह बुझा-बुझा दिख रहा था और उसने केवल 2 बार ही, प्रथम बार अपने नाम की पुष्टि करने को तथा दूसरी बार भारत को सौंपे जाने के बारे में अपना विरोध औपचारिक तौर पर प्रकट करने के लिए, मुंह खोला।

लंदन: नीरव मोदी अदालत में सफेद कमीज और पतलून पहन कर आया था। वह बुझा-बुझा दिख रहा था और उसने केवल 2 बार ही, प्रथम बार अपने नाम की पुष्टि करने को तथा दूसरी बार भारत को सौंपे जाने के बारे में अपना विरोध औपचारिक तौर पर प्रकट करने के लिए, मुंह खोला। नीरव की जमानत याचिका ठुकराते हुए जज ने कहा कि वह उसकी जमानत की अर्जी मंजूर किए जाने के पक्ष में नहीं है क्योंकि मामला ‘बड़ी मोटी राशि का है’ और इसे देखते हुए इस बात की बड़ी संभावना है कि अभियुक्त एक बार जमानत पर छूटने के बाद फिर अदालत में आत्मसमर्पण नहीं करना चाहेगा। अदालत में भारतीय जांच एजैंसियों का पक्ष ब्रिटेन की अभियोजन सेवा ‘क्राऊन प्रॉजीक्यूशन सर्विस’ ने किया और अदालत से कहा कि नीरव को भारत में 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के मामले में तलाश किया जा रहा है। ब्रिटेन के कानून के तहत धोखाधड़ी के षड्यंत्र में उसे 7 साल तक की सजा हो सकती है। इसी तरह अपराध को छुपाने के षड्यंत्र की सजा 7 से 10 साल तक की है।

नीरव मोदी के पास 3 पासपोर्ट
भगौड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पास 3 पासपोर्ट हैं। लंदन पुलिस की गिरफ्तारी के बाद जब उसे शहर के वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया तब उसके पास 3 पासपोर्ट होने का पता चला।भारतीय एजैंसियों ने 48 वर्षीय हीरा कारोबारी का पासपोर्ट रद्द कर दिया था। उसके पास जो पासपोर्ट हैं उनमें से एक अब मैट्रोपोलिटन पुलिस के पास है, दूसरा पासपोर्ट ब्रिटेन के गृह विभाग के पास पड़ा है जिसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है। तीसरा पासपोर्ट ब्रिटेन के ड्राइविंग एंड व्हीकल लाइसैंसिंग अथॉरिटी के पास है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!